Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: राजधानी के आकाश में करतब दिखाएंगे एयरफोर्स के नौ जेट विमान, शौर्य दिवस पर होगा आयोजन

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 09:41 AM (IST)

    शौर्य दिवस पर 23 अप्रैल को पटना के आकाश में एयरफोर्स के नौ जेट विमान करतब दिखाएंगे। सूर्य किरण एरोबैटिक टीम जेपी गंगा पथ पर भव्य शो करेगी। 22 अप्रैल को रिहर्सल होगी। युवाओं को वायुसेना के प्रति आकर्षित करने के लिए स्कूलों में प्रचार किया जाएगा। जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा है। भीड़ प्रबंधन प्रोटोकाल सुरक्षा समेत अन्य तैयारियां की जा रही हैं।

    Hero Image
    पटना के जेपी गंगा पथ पर 23 अप्रैल को होगा एयर शो (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटना। शौर्य दिवस पर 23 अप्रैल को राजधानी के आकाश में भारतीय वायुसेना के नौ हाक 132 जेट विमान करतब दिखाएंगे। भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम भव्य शो का आयोजन करेगी। यह सभी के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

    इसके लिए जिला प्रशासन तेजी से सारी प्रशासनिक तैयारी कर रहा है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शो की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि यह अत्यंत गर्व की बात है कि पटना जिले में पहली बार यह शो होने जा रहा है। विश्वप्रसिद्ध जेपी गंगा पथ पर यह एयर शो होगा।

    जेपी गंगा पथ पर होगा आयोजन

    आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के पास गंगा नदी के किनारे तक कार्यक्रम स्थल है। इसके लिए भीड़ प्रबंधन, प्रोटोकाल, सुरक्षा समेत अन्य तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।

    21 को आएगी सूर्य किरण एरोबैटिक टीम

    डीएम ने बताया कि 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम आएगी। इसके बाद 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल तथा 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर लगभग एक घंटे के भव्य एयर शो का आयोजन होगा।

    दूसरे दिन का कार्यक्रम स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से समर्पित है। ताकि युवाओं में वायु सेना के प्रति रुचि, गर्व और करियर के अवसरों की जानकारी हो।

    स्कूल-कॉलेजों में किया जा रहा प्रचार

    इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल-कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में शो के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है। भीड़-प्रबंधन, सुचारु यातायात तथा विधि-व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

    अस्थायी नियंत्रण कक्ष एवं अस्थायी अस्पताल की स्थापना की जाएगी। जेपी सेतु से गांधी सेतु तक निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा।

    ये भी पढ़ें

    Indian Railways: पटना से ट्रेन में बैठ कर सकेंगे कश्मीर की वादियों की सैर, चिनाब पुल बनने से यात्रा हुई आसान

    Bihar Film Policy: पर्दे पर चमकने लगा बिहार, एक्टिंग और शूटिंग की आई बहार

    comedy show banner
    comedy show banner