Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गर्मी में बिजली कटने का झंझट खत्म! रांची वासियों को मिली नई खुशखबरी, विद्युत विभाग ने कर दिया बड़ा काम

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 10:21 PM (IST)

    रांचीवासियों के लिए खुशखबरी! शहर के आठ सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ा दी गई है जिससे इस गर्मी में बिजली की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। आरएमसीएच पालटेक्निक नामकुम हरमू अशोक नगर तुपुदाना सिदरौल और टाटीसिलवे के सब स्टेशनों में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई है। इससे पीक आवर में लोड बढ़ने पर भी बिजली आपूर्ति सुचारू रहेगी और लोड शेडिंग से बचा जा सकेगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रांची। राजधानी वासियों के लिए खुशखबरी है। इस वर्ष गर्मी में शहरवासियों को बिजली के झंझट से राहत मिल सकती है। बिजली विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है।

    शहर के आठ सब स्टेशन की क्षमता बढ़ा दी गई है। जिसमें आरएमसीएच, पालटेक्निक, नामकुम, हरमू, अशोक नगर, तुपुदाना, सिदरौल, टाटीसिलवे शामिल है।

    आठ सब स्टेशन में मौजूद पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता को मांग के अनुसार बढ़ा दिया गया है, जिसका फायदा गर्मी के पीक आवर में लोगों को मिलेगा।

    जिले में फिलहाल 360 से 370 मेगावाट बिजली की खपत पीव आवर में पहुंच रही है। गर्मी आने बढ़ने के बाद पीक आवर में लोड बढ़ेगी। 

    इस दौरान ट्रांसफार्मर की क्षमता अधिक होने का सीधा फायदा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी। जिससे लोड शेडिंग से बचा जा सकता है।

    किस सब स्टेशन में कितनी बढ़ाई गई क्षमता

    • शहर के आरएचसीएच सब स्टेशन में 10 एमबीए बढ़ा दी गई है। पालटेक्निक सब स्टेशन में 5 एमबीए, नामकुम में 5 एमबीए, हरमू में 5 एमबीए, अशोक नगर में 5 एमबीए, तुपुदाना में 10 एमबीए, सिदरौल में 5 एमबीए और टाटीसिलवे में 5 एमबीए क्षमता बढ़ा दी गई है।
    • यह क्षमता डिमांड के अनुसार पीक आवर को देखते हुए बढ़ाया गया है। इसका लाभ कितना होगा, यह भीषण गर्मी में ही पता चल पाएगा। वहीं 8 सब स्टेशन को मिलाकर 50 एमबीए की क्षमता को बढ़ा दिया गया है।

    गुणवत्तापूर्ण मिलेगी बिजली, लो-वोल्टेज की समस्या से मिलेगा निजात

    शहर में बिजली विभाग की ओर से जिले के 8 सब स्टेशन की क्षमता बढ़ा दी गई है। इसका फायदा गर्मी के मौसम में मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं क्षमता बढ़ा दिए जाने से लोड शेडिंग, लो-वोल्टेज, बिजली फ्लेकच्युएट, जंफर उड़ने, ट्रांसफर्मार का फ्यूज उड़ने जैसी समस्या से निजात मिलेगा। इसका सीधा लाभ क्षमता बढ़ाए गए सब स्टेशन से बिजली प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा।

    लोहरदगा लाइन हुआ अलग, 70 मेगावाट बिजली का शहर को होगा फायदा

    रांची सर्किल से लोहरदगा लाइन को अलग कर लिया गया है। अब लोहरदगा ग्रिड बनकर तैयार हो चुका है। लोहरदगा जिले को पहले हटिया ग्रिड से बिजली दी जाती थी, लेकिन दिसंबर से लोहरदगा जिले का अपना ग्रिड बनने के बाद लोहरदगा वासियों को अब हटिया ग्रिड पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। वहीं हटिया ग्रिड से 70 मेगावाट बिजली रांची के शहरी व ग्रमीण क्षेत्रों को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें-

    CM हेमंत के मंत्री के पास पहुंचा हाई कोर्ट का नोटिस, 6 सप्ताह के भीतर जवाब देने का आदेश; चुनाव से जुड़ा है मामला

    रांची में 91 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर गिरेगी गाज, एक्शन लेने की तैयारी में विद्युत विभाग; सामने आई वजह