Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची के पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट में लगी आग, टॉप फ्लोर से उठने लगा धुआं; मची अफरातफरी

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 11:09 AM (IST)

    Ranchi Fire News: रांची के पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लग ...और पढ़ें

    Hero Image

    रांची में अपार्टमेंट में लगी आग। (एजेंसी)

    जागरण संवाददाता, रांची। रांची के पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट में शुक्रवार को अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

    बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। घटना की सूचना मिलते ही अपार्टमेंट में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए और तुरंत दमकल विभाग को जानकारी दी गई।

    सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

    आग जिस फ्लैट में लगी थी, वहां रखा घरेलू सामान आंशिक रूप से जल गया, हालांकि समय रहते आग बुझा लेने से बड़ा हादसा टल गया।

    ranchi fire

    अपार्टमेंट में लगी आग।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद धुएं का गुबार पूरे अपार्टमेंट में फैल गया था, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति भी एहतियातन बंद कर दी गई।

    राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने अपार्टमेंट प्रबंधन को बिजली व्यवस्था की जांच कराने और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।