Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: रांची एयरपोर्ट पर 10 फरवरी से दिखेगा बड़ा बदलाव, फ्री पार्किंग को लेकर आया नया अपडेट

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 03:23 PM (IST)

    रांची एयरपोर्ट पर पार्किंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब से एयरपोर्ट पर फ्री लेन नहीं मिलेगा और पार्किंग का समय भी कम कर दिया गया है। नए नियमों के अनुसार प्रवेश से लेकर निकास तक का समय अब अधिकतम नौ मिनट होगा। यदि किसी वाहन को इस समय सीमा से अधिक रुकने की आवश्यकता होती है तो उसे 500 रुपये का जुर्माना भुगतान करना होगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रांची। बिरसा मुंडा रांची एयरपोर्ट पर पार्किंग व्यवस्था सुधारने के बदले एयरपोर्ट प्रबंधन ने राशि वसूलने के लिए अरेंजमेंट और खराब कर दिया है।

    विवादों में रहने एयरपोर्ट की पार्किंग व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया गया। बल्कि समय को और कम कर दिया गया। यह व्यवस्था दस फरवरी से लागू होगी।

    इस नए व्यवस्था में फ्री लेन को कई जगह नहीं दी गई और वाहन जाम में न फंसे इसके लिए कोई उपाय नहीं किया गया।

    अधिक समय तक गाड़ी रोकने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना

    • अब बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में पार्किंग व्यवस्था में बदलाव करते हुए नई रेट जारी की है। नए पार्किंग नियमों के अनुसार, प्रवेश से लेकर निकास तक का समय अब अधिकतम नौ मिनट होगा। वर्तमान में दस मिनट है।
    • यदि किसी वाहन को इस समय सीमा से अधिक रुकने की आवश्यकता होती है, तो उसे 500 रुपये का जुर्माना और अतिरिक्त समय शुल्क का भुगतान करना होगा।
    • साथ ही, हवाई अड्डे के टर्मिनल बिल्डिंग के आस-पास पार्किंग पर पूरी तरह से पाबंदी होगी, यहां केवल पिक-अप और ड्रॉप की अनुमति दी जाएगी।
    • यह सुनिश्चित किया जाएगा कि टर्मिनल के पास कोई वाहन अव्यवस्थित न खड़ा हो, जिससे यात्री सुविधाजनक तरीके से टर्मिनल तक पहुंच सकें।

    गाड़ी छोड़कर जाने पर लगेगा जुर्माना

    इसके अतिरिक्त, जो वाहन टर्मिनल के पास पार्क कर चले जाएंगे और मौके पर मौजूद नहीं रहेंगे उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और तत्काल टो किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे भुगतान के लिए फास्टैग का इस्तेमाल करें, जिससे समय की बचत हो सके। साथ ही, प्रत्येक पार्किंग शुल्क का भुगतान करने के बाद रसीद लेना अनिवार्य किया गया है।

    विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क भी निर्धारित किया गया है। निजी कारों के लिए, 30 मिनट तक 30 रुपये और 30 मिनट से 120 मिनट तक 40 शुल्क होगा।

    वाणिज्यिक वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क अलग रखा गया है। कोच, बस, और ट्रकों के लिए पार्किंग शुल्क 170 रुपये होगा। 7 सीटों से अधिक क्षमता वाले टैंपो, एसयूवी या मिनी बस के लिए 60 रुपये शुल्क रखा गया है।

    2 पहिया वाहनों के लिए 30 मिनट तक 10 रुपये लगेंगे

    इसके अतिरिक्त, 2 पहिया वाहनों के लिए 30 मिनट तक 10 रुपये और 30 मिनट से अधिक के लिए 15 रुपये शुल्क लागू किया गया है।

    इसके अलावा, प्रीमियम कार पार्किंग के लिए अलग से शुल्क निर्धारित किया गया है। 30 मिनट तक के लिए 75 रुपये शुल्क होगा, जबकि 2 घंटे तक यह शुल्क 80 रुपये रहेगा।

    24 घंटे तक पार्किंग शुल्क 240 रुपये रहेगा, और 24 घंटे के बाद शुल्क 240 रुपये प्लस उसके हिसाब से अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    हाईकोर्ट के वारंट से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, रात 9 बजे हाजिर हुए स्वास्थ्य सचिव; फिर...

    Jharkhand: झारखंड के सभी अस्पतालों के लिए आ गया आदेश, ऐसा न करने पर रद हो जाएगी मान्यता