Updated: Sun, 02 Jun 2024 10:41 AM (IST)
Ranchi School 11th Cut Off शहर के निजी स्कूलों में नामांकन कराना किसी रण जीतने से कम नहीं है। रांची के निजी स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के कार ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, रांची। Ranchi School 11th Cut Off: शहर के निजी स्कूलों में नामांकन कराना किसी रण जीतने से कम नहीं है। रांची के निजी स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के कारण बिहार व आसपास के राज्यों से भी लोग अपने बच्चों का नामांकन कराने पहुंचते हैं। सुबह होते ही अभिभावकों की भीड़ स्कूल के मुख्य द्वार पर जमने लगती है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अन्य राज्यों से आने वाले अभिभावकों की पहली पसंद डीएवी ग्रुप के स्कूल ही होते हैं। दरअसल, इनकी शाखाएं कई राज्यों में होने के कारण मध्यम व उच्च मध्यम आय समूह के लोग डीएवी स्कूल को पहली पसंद मानते हैं।
हालांकि, कई ऐसे भी लोग हैं जो डीपीएस रांची, जेवीएम श्यामली, डीएवी कपिलदेव, डीएवी बरियातू, केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराना प्राथमिकता में शामिल करते हैं। रांची आने के बाद जब उन्हें निजी स्कूलों के कट-आफ की जानकारी मिलती है तो पसीना निकल आता है। फिर शुरू होता है हर हाल में नामांकन कराने की आपाधापी...।
फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व की प्रक्रिया
खासकर 11वीं कक्षा में नामांकन कराने की इन दिनों होड़ सी मची है। कई स्कूल प्रबंधनों ने तो बाकायदा अपनी वेबसाइट पर ही सारी जानकारी अपलोड कर दिया है तो कई स्कूलों ने अपनी सीट के अनुसार प्रतिशत तय किया है। जिन स्कूलों में आवेदनों की संख्या अधिक रहती है वहां फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के तहत अधिक प्रतिशत वाले छात्र छात्राओं को प्राथमिकता मिल रही है। कहीं प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है और इसमें सफल विद्यार्थियों को ही नामांकन का अवसर प्राप्त हो रहा है।
तपती गर्मी के बीच कतारबद्ध होकर अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन कराते नजर आ रहे हैं। कई स्कूलों ने तो अपना कट-आफ भी जारी किया है, जो कि विद्यार्थियों और अभिभावकों का पसीना निकाल रहा है। आलम यह है कि सीबीएसई स्कूलों में तीसरी लिस्ट भी जारी हो चुकी है और अंतिम लिस्ट में भी 80 प्रतिशत अंकों वाले विद्यार्थियों को ही प्राथमिकता मिल रही है।
सीट आवंटन के पेंच में फंसा इंटर कालेज
सीबीएसई और आइसीएसई स्कूलों में नामांकन काे ले हरेक वर्ष ऊहापोह की स्थिति अभिभावकों के बीच बनी रहती है। कहीं कट-आफ का टशन तो कहीं मनोनुकूल विषय नहीं मिलने का टेंशन। इसके बीच कई अभिभावकों ने तो राज्य सरकार के द्वारा सीबीएसई पैटर्न पर डेवलप किए गए स्कूल आफ एक्सीलेंस को भी प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि अबकी बार जिला स्कूल में कम से कम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को ही प्राथमिकता मिल रही है।
वहीं दूसरी ओर जैक बोर्ड के द्वारा इंटर कालेजों में 384 सीट निर्धारित किए जाने के बाद इंटर कालेजों में भी नामांकन को लेकर रस्साकसी तेज है। शहर के उर्सुलाइन इंटर कालेज की स्थिति यह है कि यहां सीट से कहीं अधिक आवेदकों की संख्या है। कुछ दिनों पूर्व इस कालेज की प्राचार्या ने जैक बोर्ड अध्यक्ष डा. अनिल कुमार महतो से मिलकर सीटों की संख्या बढ़ाए जाने की अपील की थी। लेकिन अब तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं होने के कारण इस कालेज में प्रतिदिन आवेदकों की भीड़ जमी रहती है।
दरअसल, जैक बोर्ड के निर्णय से पूर्व उर्सुलाइन इंटर कालेज ने आवेदन आमंत्रित किया था। जिस कारण यहां बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए लेकिन बीच में ही जैक बोर्ड के द्वारा 384 सीट आवंटित किए जाने के बाद यहां की परेशानी बढ़ गई है। यही हाल अन्य कालेजों का भी है।
ये हैं शहर के कुछ निजी स्कूलों के कट-आफ
सरला बिरला पब्लिक स्कूल : साइंस - 80 प्रतिशत, कामर्स 70 प्रतिशत और आर्ट्स 70 प्रतिशत
आर्मी पब्लिक स्कूल दीपाटोली साइंस - 75 प्रतिशत, कामर्स 70 प्रतिशत और आर्ट्स 70 प्रतिशत
आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल : साइंस - 90 प्रतिशत, कामर्स 85 प्रतिशत और आर्ट्स 85 प्रतिशत
मनन मनरखन महतो स्कूल, बूटी : साइंस - 80 प्रतिशत, कामर्स 70 प्रतिशत और आर्ट्स 70 प्रतिशत
डीपीएस रांची : साइंस - 90 प्रतिशत, कामर्स 90 प्रतिशत और आर्ट्स 90 प्रतिशत
जिला स्कूल रांची : साइंस - 80 प्रतिशत, कामर्स 75 प्रतिशत और आर्ट्स 80 प्रतिशत
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल : साइंस - 60 प्रतिशत, कामर्स 60 प्रतिशत और आर्ट्स 50 प्रतिशत
डान बास्को स्कूल कोकर : साइंस - 70 प्रतिशत, कामर्स 65 प्रतिशत -
डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू : साइंस - 80 प्रतिशत, कामर्स 75 प्रतिशत और आर्ट्स 75 प्रतिशत
फिरायालाल पब्लिक स्कूल : साइंस - 75 प्रतिशत, कामर्स 60 प्रतिशत
डीएवी गांधीनगर : साइंस - 80 प्रतिशत, कामर्स 70 प्रतिशत
यह भी पढ़ें
Samrat Chaudhary: इधर मतदान समाप्त, उधर सम्राट चौधरी ने ले लिया स्पेशल टास्क; आवास पर ही करने लगे ये काम
Patliputra Exit Poll 2024: पाटलिपुत्र में मीसा भारती या रामकृपाल यादव में किसकी होगी जीत? पढ़ें आज तक का एग्जिट पोल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।