Bihar Politics बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता सम्राट चौधरी ने अंतिम चरण के मतदान समाप्त होते ही एक स्पेशल टास्क अपने जिम्मे ले लिया। उन्होंने अपने आवास पर सभी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना शुरू कर दिया। सम्राट चौधरी ने एनडीए की सीट को लेकर भी बड़ा दावा किया है। उन्होंने एनडीए को 400 सीट आने का दावा किया।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: लगभग तीन महीने के चुनावी भागमभाग के बाद शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्मयंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के दिन की शुरुआत पूजा-ध्यान और कार्यकर्ताओं से चर्चा से हुई। चौधरी दिनभर पटना स्थित अपने आवास पर रहे और वहीं से कार्यकर्ताओं से अंतिम चरण वाले आठ संसदीय क्षेत्रों से मतदान से संबंधित फीडबैक लेते रहे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सम्राट चौधरी ने हर बूथ की जानकारी ली
सम्राट चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं से हर बूथ की जानकारी ली और माहौल के बारे में पूछा। उन्होंने मतदान को लेकर भी जानकारी ली। फीडबैक के जरिए उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि अंतिम चरण में एनडीए को कितनी बढ़त मिल रही है।
दोपहर बाद राजद समर्थकों के हमले में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं को उपचारार्थ पटना के सगुना मोड़ स्थित हाईटेक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, प्रदेश अध्यक्ष ने उनका हालचाल पूछा। इस दौरान चौधरी ने कहा कि हार के डर से हताश होकर राजद के नेता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।
राजद की गुंडागर्दी का जवाब जनता ने दे दिया
सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद की गुंडागर्दी का जवाब देकर जनता ने उसे नकार कर दिया है। राज्य के जिन आठ लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार को सातवें व आखिरी चरण के मतदान हुए, पूरे दिन उसका फीडबैक लेने के बाद चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता राजग के साथ है। पूरे देश के साथ ही बिहार में भी राजग की शानदार जीत होगी।
400 पार होगा एनडीए का स्कोर
राजग उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आखिरी चरण के चुनाव को एनडीए के पक्ष में बताया और कहा कि सभी चरणों के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर रही। बिहार की जनता को मोदी की गारंटी पर पूर्ण भरोसा है। उन्होंने कहा कि चार जून को जब चुनाव परिणाम आएगा तब एनडीए की संख्या 400 पार होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।