Raksha Bandhan Gift: राखी पर भाई-बहन के प्रेम में आएगी मिठास, जब ये लेटेस्ट गिफ्ट देंगे आप
Raksha Bandhan Gift Jharkhand Hindi News राखी बाजार में लोगों का खास उत्साह देखने को मिल रहा है। मार्केट में तरह-तरह की राखियां उपलब्ध हैं। वहीं भाई अपनी बहनों के लिए गिफ्ट खरीदने में कंफ्यूज हो रहे हैं।

रांची, जासं। रक्षा बंधन का इंतजार हर भाई-बहन को बहुत ही बेसब्री से होता है। इस बार राखी का त्योहार रविवार को मनाया जा रहा है। इस त्योहार की तैयारियां एक महीने पहले से ही शुरू हो गई हैं। बाजार राखी से लेकर गिफ्ट से सजे हुए हैं। बाजार में लोगों का खास उत्साह भी देखने को मिल रहा है। मार्केट में तरह-तरह की राखियां उपलब्ध हैं। वहीं भाई अपनी बहनों के लिए गिफ्ट खरीदने में कंफ्यूज हो रहे हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे विकल्प के बारे में बता रहे हैं, जो राखी को लेकर ट्रेंडिंग गिफ्ट है। इसे आप अपनी बहनों को देकर उन्हें खुश कर सकते हैं।
1) गैजेट्सः आप अपने बजट को देखते हुए बहन को गैजेट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल काम और पढ़ाई दोनों आनलाइन चल रहे हैं। ऐसे में एक अच्छा स्मार्ट फोन या लैपटाप दिया जा सकता है। इसके अलावा ईयरपॉड, ब्लूटूथ स्पीकर, हैंड्सफ्री, या स्मार्ट वाच गिफ्ट किया जा सकता है।
2) फैशन एसेसरीज: आप अपनी बहन को इस राखी पर आकर्षक और फैशन एसेसरीज गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें फैंसी या ट्रेंडिंग ईयर रिंग, बैंगल, नेक पीस या पर्स गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप सनग्लास भी गिफ्ट में दे सकते हैं।
3) गिफ्ट वॉउचरः रक्षाबंधन पर बाजार में कई ऑफर चल रहे हैं। वहीं ऑनलाइन भी कई फेस्टिव ऑफर मौजूद हैं। ऐसे में आप अपनी बजट के अनुसार वाउचर भी दे सकते हैं। इससे आपकी बहन अपनी मर्जी और जरूरत की चीज खरीद सकती है।
4) कस्टमाइज गिफ्टः बाजार में राखी को लेकर एक से बढ़कर एक कस्टमाइज गिफ्ट मौजूद हैं। इसमें फोटोफ्रेम से लेकर कॉफी मग तक शामिल है। आप चाहें तो फोटोफ्रेम में फोटो की कोलाज बनाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। इस राखी पर कस्टमाइज चाकलेट का भी ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इसकी रेंज 299 से लेकर तीन हजार रुपये तक की है।
5) जरूरत का सामानः भाई-बहन का रिश्ता काफी खास होता है। ऐसे में अगर आप अपनी बहन की जरूरत को समझते हुए उन्हें कुछ गिफ्ट करते हैं, तो इससे आपका रिश्ता खास होगा। ऐसे में सबसे बेहतर यह है कि उनसे बात करें और उनकी जरूरत को जानने की कोशिश करें। फिर अपने बजट के हिसाब से खर्च करें।
6) डायमंड या गोल्ड गिफ्ट है खासः अगर आपका बजट बड़ा है, तो अपनी बहन को गोल्ड या डायमंड की ईयर रिंग, अंगूठी, चेन आदि गिफ्ट कर सकते हैं। राखी को लेकर बाजार में इन चीजों की कई विशेष रेंज उपलब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।