Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: रेलवे ने इन 3 महत्‍वपूर्ण ट्रेनों का किया एलान, कंफर्म टिकट; जानें विस्‍तार से

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Fri, 26 Mar 2021 12:43 AM (IST)

    Indian Railways News Railway News रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को होली पर दो ट्रेनों का तोहफा दिया है। रेलवे बोर्ड ओड़िशा जाने वालों के लिए पुरी-हटिया व हटिया-पुरी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। पुरी-हटिया स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल से और हटिया-पुरी स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल से चलेगी।

    Hero Image
    Indian Railways News, Railway News: रेलवे बोर्ड ने रेलयात्रियों को होली पर दो ट्रेनों का तोहफा दिया है।

    रांची, जासं। Indian Railways News, Railway News रेलवे की ओर से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्या 08793/ 08794 दुर्ग- पटना - दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 08793 दुर्ग- पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शनिवार को दुर्ग से चलेगी। ट्रेन का बस एक ट्रिप होगा। ट्रेन संख्या 08794 पटना दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मंगलवार 30 मार्च को पटना से रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड ने राजधानी को होली पर दो ट्रेनों का तोहफा दिया है। रेलवे बोर्ड ओड़िशा जाने वालों के लिए पुरी-हटिया व हटिया-पुरी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। पुरी-हटिया स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल से और हटिया-पुरी स्पेशल ट्रेन दो अप्रैल से प्रतिदिन चलेगी। इसके अलावा, एक अप्रैल यानि गुरुवार को समस्तीपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। इसी तरह, सिकंदराबाद - समस्तीपुर फेस्टिवल स्पेशल 26 मार्च यानि शुक्रवार को सिकंदराबाद से चलेगी। सिकंदाराबाद-समस्तीपुर और समस्तीपुर-सिकंदराबाद ट्रेन एक-एक ट्रिप ही चलेंगी। जबकि, पुरी-हटिया और हटिया-पुरी ट्रेन अगले आदेश तक लगातार पटरी पर दौड़ेगी।

    हटिया पुरी स्पेशल ट्रेन दो अप्रैल से

    • शाम 4:00 बजे हटिया से प्रस्थान
    • शाम 4: 35 बजे गोविंदपुर रोड से प्रस्थान
    • शाम 5:30 बजे बानो से प्रस्थान
    • शाम 6:10 बजे उरगा से प्रस्थान
    • शाम 7:28 बजे राउरकेला से प्रस्थान
    • शाम 7:55 बजे राजगांगपुर से प्रस्थान
    • रात 8:24 बजे बामरा से प्रस्थान
    • रात 9:20 बजे झारसुगुड़ा से प्रस्थान
    • रात 10:25 बजे संबलपुर से प्रस्थान
    • रात 1:16 बजे अंगुल से प्रस्थान
    • रात 1:50 बजे तलचर से प्रस्थान
    • रात 2:35 बजे धीनकनाल से प्रस्थान
    • रात 3:30 बजे कटक से प्रस्थान
    • सुबह 4:15 बजे भुवनेश्वर से प्रस्थान
    • सुबह 4:40 बजे खुरदा रोड से प्रस्थान
    • सुबह 6:10 बजे पूरी आगमन

    पुरी हटिया स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल से

    • रात 8:30 बजे पुरी से प्रस्थान
    • रात 9:20 बजे खुरदा रोड से प्रस्थान
    • रात 9:50 बजे भुवनेश्वर से प्रस्थान
    • रात 10:25 बजे कटक से प्रस्थान
    • रात 11:17 बजे धीनकनाल से प्रस्थान
    • रात 12:25 बजे तलचर से प्रस्थान
    • रात 12:45 बजे अंगुल से प्रस्थान
    • सुबह 4:20 बजे संबलपुर से प्रस्थान
    • सुबह 5:30 बजे झारसुगुड़ा से प्रस्थान
    • सुबह 6:02 बजे बामरा से प्रस्थान
    • सुबह 6:30 बजे राजगांगपुर से प्रस्थान
    • सुबह 7:15 बजे राउरकेला से प्रस्थान
    • सुबह 8:14 बजे ओरगा से प्रस्थान
    • सुबह 8:54 बजे बानो से प्रस्थान
    • सुबह 9:30 बजे गोविंदपुर रोड से प्रस्थान
    • सुबह 10:45 बजे हटिया आगमन।

    सिकंदाराबाद-समस्तीपुर ट्रेन में 20 कोच

    सिकंदराबाद-समस्तीपुर ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 2 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 13 कोच, वातानुकूलित 2 टियर के 2 कोच और वातानुकूलित 3 टियर का एक कोच है। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे |

    ट्रेन संख्या 07038 समस्तीपुर - सिकंदराबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल को

    समस्तीपुर प्रस्थान 08:20 बजे, बरौनी आगमन 09:20 बजे प्रस्थान 09:30 बजे, झाझा आगमन 12:30 बजे प्रस्थान 12:35 बजे, जेसीडीह आगमन 13:05 बजे प्रस्थान 13:10 बजे, धनबाद आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 18:20 बजे प्रस्थान 18:30 बजे, रांची आगमन 20:55 बजे प्रस्थान 21:10 बजे, राउरकेला आगमन 00:02 बजे प्रस्थान 00:10 बजे, बिलासपुर आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 05:05 बजे, नागपुर आगमन 11:30 बजे प्रस्थान 11:40 बजे, बलहरशाह आगमन 15:35 बजे प्रस्थान 15:45 बजे एवं सिकंदराबाद आगमन 21:35 बजे होगा |

    ट्रेन संख्या 07037 सिकंदराबाद - समस्तीपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 26 मार्च ( शुक्रवार) को सिकंदराबाद से चलेगी ( केवल एक ट्रिप)

    सिकंदराबाद प्रस्थान 22:15 बजे, बलहरशाह आगमन 04:10 बजे प्रस्थान 04:15 बजे, नागपुर आगमन 07:50 बजे प्रस्थान 07:55 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:25 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, रांची आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 23:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:45 बजे प्रस्थान 03:50 बजे, जेसीडीह आगमन 06:47 बजे प्रस्थान 06:49 बजे, झाझा आगमन 08:15 बजे प्रस्थान 08:20 बजे, बरौनी आगमन 11:00 बजे प्रस्थान 11:10 बजे एवं समस्तीपुर आगमन 12:20 बजे होगा।

    30 जुलाई तक चलेगी पटना-रांची स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन संख्या 02363 और 02364 पटना - रांची - पटना स्पेशल ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने अवधि विस्तार दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। ट्रेन संख्या 02363 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई तक प्रतिदिन पटना से चलेगी और ट्रेन संख्या 02364 रांची - पटना स्पेशल ट्रेन 30-जुलाई तक प्रतिदिन रांची से चलेगी।