Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Special Train : खुशखबरी! छह मई से चलेगी पुरी-आनंद विहार समर स्‍पेशल ट्रेन, झारखंड के इस स्‍टेशन में होगा ठहराव

    Updated: Wed, 01 May 2024 08:01 AM (IST)

    Summer Special Train इस भीषण गर्मी में ट्रेनों में ठसाठस भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने छह मई से पुरी-आनंदविहार समर स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। यह 6 मई से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से प्रस्थान करेगी। ट्रेन में स्‍लीपर एसी और सामान्‍य श्रेणी के कोच हैं।

    Hero Image
    छह मई से पुरी – आनंदविहार समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

    जागरण संवाददाता, रांची। ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 08481/08482 पुरी–आनंदविहार–पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया–मुरी) का परिचालन होगा। 08481 पुरी–आनंदविहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया–मुरी) 6 मई से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से प्रस्थान करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के प्रस्‍थान और आगमन का समय

    इस ट्रेन का पुरी प्रस्थान (सोमवार) 23:45 बजे, मुरी आगमन (मंगलवार) 09:55 बजे प्रस्थान 09:57 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन (मंगलवार) 11:40 बजे , प्रस्थान 11:45 बजे एवं आनंदविहार आगमन बुधवार 09:50 बजे होगा।

    बोकारो में भी पांच मिनट का है ठहराव

    ट्रेन 08482 आनंदविहार – पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया – मुरी) एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनंदविहार से प्रस्थान करेगी।

    इस ट्रेन का आनंदविहार प्रस्थान (बुधवार) 11:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन (गुरुवार) 08:45 बजे प्रस्थान 08:50 बजे, मुरी आगमन (गुरुवार) 10:15 बजे प्रस्थान 10:17 बजे एवं पुरी आगमन (गुरुवार) 21:30 बजे होगा।

    इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच होंगे।

    ये भी पढ़ें:

    Ranchi News: आग से निपटने के लिए 13 नए दमकल वाहन तैयार, मई के अंत से अग्निशमन विभाग करेगा इस्तेमाल

    'जमशेदपुर में कानून का शासन है या नहीं?', अवैध निर्माण मामले पर हाईकोर्ट सख्त; डिप्टी कमिश्नर तलब