Ranchi News: आग से निपटने के लिए 13 नए दमकल वाहन तैयार, मई के अंत से अग्निशमन विभाग करेगा इस्तेमाल
भीषण गर्मी में आग से मुकाबला करने के लिए फायर ब्रिगेड में 13 नए दमकल वाहन जुड़ेगे। इन दमकल वाहनों के फेब्रिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है। ये सभी दमकल वाहन मई के अंत तक अग्निशमन विभाग को हैंडओवर कर दिए जाएंगे। फायर ब्रिगेड के लिए तीन हाईड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदने की प्रक्रिया भी पिछले एक साल से जारी है।

राज्य ब्यूरो, रांची। Fire Brigade News: इस गर्मी में अग्निशमन विभाग का संसाधन बढ़ने जा रहा है। आग से मुकाबले करने के लिए फायर ब्रिगेड में 13 नए दमकल वाहन जुड़ने जा रहे हैं। उनके फेब्रिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है।
बताया जा रहा है कि मई के अंत तक सभी 13 दमकल फायर ब्रिगेड को हैंडओवर हो जाएंगे। फायर ब्रिगेड के लिए तीन हाईड्रोलिक प्लेटफार्म भी खरीदने की प्रक्रिया पिछले एक साल से चल रही है।
आचार सहिंता के बाद पूरी होगी टेंडरिंग प्रक्रिया
इसके लिए 27 करोड़ रुपये फायर ब्रिगेड के खाते में पड़े हुए हैं। बहुत जल्द ही क्रय समिति की बैठक होगी और टेंडरिंग की प्रक्रिया आचार संहिता समाप्त होने के बाद होनी है।
वर्तमान में राज्य में फायर ब्रिगेड के पास छोटे-बड़े मिलाकर कुल 129 फायर टेंडर हैं। 13 नए दमकल मिल जाने से यह संख्या 142 हो जाएगी।
गर्मी के मौसम में बढ़ जाते हैं आग लगने के मामले
गर्मी के मौसम में आग लगने के मामले बढ़ जाते हैं। कुछ दिन पहले ही रांची के डेलीमार्केट व हरमू की फल मंडी में आग लगने से लाखों के नुकसान हो चुका है।
शहर अव्यवस्थित तरीके से बसा है और इसके चलते बड़े दमकल से रेस्क्यू करने में कई जगहों पर परेशानी होती है। फायर ब्रिगेड ने छोटे फायर टेंडर, मोटरसाइकिल फायर टेंडर की खरीद पर भी जोर दिया है और जिसकी प्रक्रिया जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।