Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Police: मालखाना का प्रभार नहीं लेने वाले थाना प्रभारियों पर गिरेगी गाज, एसडीपीओ को दी गई जांच की जिम्मेदारी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:19 PM (IST)

    कई थाना प्रभारी मालखाना का विधिवत प्रभार नहीं ले रहे हैं। लेकिन अब उनके लिए यह परेशानी का कारण बन सकती है। पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीर प्रशासनिक चूक मानते हुए सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को जांच कर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश दिया है। कई थानों में प्रभारी बदले जाने के बावजूद नए थाना प्रभारियों ने अब तक मालखाना का प्रभार नहीं लिया है।

    Hero Image
    कई थाना प्रभारी मालखाना का विधिवत प्रभार नहीं ले रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू जिले के कई थाना प्रभारियों द्वारा मालखाना (जब्त सामग्री कक्ष) का विधिवत प्रभार नहीं लिए जाने की लापरवाही अब उनके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

    पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीर प्रशासनिक चूक मानते हुए सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को जांच कर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश दिया है।

    बताया गया है कि जिले के कई थानों में प्रभारी बदले जाने के बावजूद नए थाना प्रभारियों ने अब तक मालखाना का प्रभार नहीं लिया है। इससे जब्त किए गए सामानों या साक्ष्यों को न्यायालय में समय पर प्रस्तुत करने में बाधा उत्पन्न हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्थिति न केवल न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है, बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही है। पुलिस मैनुअल के नियम 119 और 120 के साथ-साथ पुलिस हस्तक प्रपत्र-18 के अनुसार, हर थाना प्रभारी को मालखाना का वास्तविक एवं विधिवत प्रभार लेना अनिवार्य है।

    बावजूद इसके कई थाना प्रभारियों द्वारा इस नियम की अनदेखी की गई है। पुलिस मुख्यालय ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सभी एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि वे अपने अधीन थानों की समीक्षा कर यह स्पष्ट करें कि किन थाना प्रभारियों ने अब तक मालखाना का चार्ज नहीं लिया है।

    साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मालखाना की स्थिति साफ-सुथरी, सुरक्षित और व्यवस्थित हो। अधिकारियों ने अब तक प्रभार नहीं लिया है, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए निरीक्षण रिपोर्ट के साथ एक प्रमाण-पत्र संबंधित कार्यालय को सौंपा जाए