Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi के दो होटलों में चल रहा था देह व्यापार, फिल्‍मी स्‍टाइल में पुलिस ने किया भंडाफोड़; चार गिरफ्तार

    Ranchi Crime News रांची के दो होटलों में जिस्‍मफरोशी का खेल काफी समय से चल रहा था। चुटिया थाना की पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया। पुलिस ने छापामारी कर दो मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने आठ से अधिक युवती और महिलाओं को हिरासत में लिया है। महिलाओं ने पुलिस को चौंकानेवाला बयान दिया है।

    By prince kumar Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 03 May 2024 01:20 PM (IST)
    Hero Image
    रांची के दो होटलों में देह व्‍यापार का भंडाफोड़

    जागरण संवाददाता, रांची। चुटिया थाना की पुलिस ने रांची स्टेशन रोड स्थित होटल ओम और होटल रमण में छापामारी कर दोनों के मैनेजर दीपक सिंह, विकास कुमार, कर्मचारी प्रभु और गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने आठ से अधिक युवती और महिलाओं को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि दोनों होटल में देह व्यापार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को ज्‍यादा पैसे कमाने का दिया गया लालच

    पुलिस की टीम पहले रमण होटल में पहुंची तो वहां मैनेजर और चार महिलाओं को पकड़ा गया। इसके बाद ओम होटल में छापामारी की गई तो मैनेजर विकास, प्रभु, गुड्डू और चार महिलाओं को पकड़ा गया।

    पुलिस का कहना है कि दोनों होटलों में पिछले कई दिनों से देह व्यपार चल रहा था। कोलकाता से आई युवती और महिलाओं ने पुलिस को बयान दिया है कि उन्हें ज्यादा पैसा कमाने की बात बोलकर देह व्यापार में लगा दिया गया था।

    हालांकि, पैसा कम मिल रहा था। पुलिस के गिरफ्त में आए लोगों ने बयान दिया है कि मामले में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस सभी का सत्यापन कर ही है। दोनों होटल के मालिकों की भी गिरफ्तारी होगी।

    होटल के कमरे में फर्जी आधार कार्ड से लोगों को भेजा जाता था

    पुलिस का कहना है कि होटल में छापामारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध आधार कार्ड मिला है। इसी आधार कार्ड से लोगों को होटल के कमरे में भेजा जाता था ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके।

    पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच चल रही है कि होटल के कर्मचारियों ने फर्जी आधार कार्ड कहां से बनवाया था। पुलिस ने होटल से शराब, डेढ़ लाख रुपये से अधिक नकद और अन्य समान बरामद किए हैं।

    ये भी पढ़ें: 

    कोडरमा के रास्‍ते चल पड़ीं छह समर स्‍पेशल ट्रेनें, झारखंड के इन बड़े स्‍टेशनों पर होगा ठहराव; फटाफट करें बुकिंग

    Ranchi में भयावह सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत; तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्‍कर