Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhiraj Sahu Case: आखिर किसके दबाव में आकर धीरज साहू मिटाने लगे राहुल गांधी के साथ वाली तस्वीरें, कभी हाथ मिलाते तो कभी गले लगाते आए थे नजर

    कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा के सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद अब पार्टी सवालों के घेरे में है। भाजपा भी इसे लेकर कांग्रेस को लगातार घेरते नजर आ रही है। धीरज साहू के एक्‍स अकाउंट में राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे कांग्रेस के कई बड़ें नेताओं के साथ वाली उनकी तस्‍वीरें थीं जो अब हटाई जा रही हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 13 Dec 2023 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    धीरज साहू के एक्‍स अकाउंट से राहुल गांधी की साथ वाली तस्‍वीरें हटाई जा रही है

    राज्य ब्यूरो, रांची। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से भारी नकदी बरामदगी राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुई है। इसे लेकर कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व भी सवालों के घेरे में है।

    धीरज साहू को देना होगा जवाब: कांग्रेस

    हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि धीरज प्रसाद साहू को नकदी के स्रोतों का पूरा विवरण देना चाहिए। भाजपा के तीखे सवालों से कांग्रेस की भारी फजीहत हो रही है। कहा जा रहा है कि फंड मैनेजर की भूमिका निभाने वाले धीरज प्रसाद साहू पार्टी में तमाम नेताओं को उपकृत करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्‍स अकाउंट से हटाई जा रही है पोस्‍ट

    अभी तक इस पूरे प्रकरण में धीरज प्रसाद साहू ने अब तक चुप्पी साध रखी है। दूसरी ओर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठने के बाद उनके एक्स एकाउंट से पुरानी पोस्ट हटाई भी जा रही है।

    अब तक धीरज साहू राहुल गांधी से जुड़े पार्टी के हर पोस्ट को अपने एक्स हैंडल से रि-पोस्ट करते रहे हैं। इस वर्ष 23 फरवरी को उन्होंने राहुल गांधी के साथ मेघालय चुनाव की रैली के दौरान हाथ मिलाते हुए और गला मिलते हुए तस्वीरें भी साझा की थीं।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    कई पोस्‍ट किए जा रहे हैं डिलीट

    पिछले कुछ माह के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ खुद की कई तस्वीरें भी उन्होंने पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि धीरज प्रसाद साहू की कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच कैसी पैठ और पकड़ है, लेकिन अब उनके एक्स हैंडल से वैसी बहुत से पोस्ट डिलीट किए जा चुके हैं।

    उनके ठिकानों से नकदी बरामद होने के बाद काला धन को लेकर उनके 12 अगस्त, 2022 के एक ट्वीट की भी बहुत खिल्ली उड़ाई गई। इसमें उन्होंने लिखा था कि काला धन को देखकर मन व्यथित हो जाता है। कांग्रेस पार्टी ही देश से भ्रष्टाचार खत्म कर सकती है। अब यह पोस्ट भी डिलीट कर दी गई है।

    फिलहाल तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने वाली कांग्रेस निराशाजनक स्थिति से गुजर रही है। ऐसे में धीरज साहू को लेकर भाजपा का आक्रामक रवैया कांग्रेस लिए मुसीबत का सबब बन सकता है।

    बताया जा रहा है कि इन्हीं कारणों से साहू ने अपने एक्स हैंडल तथा फेसबुक से कई ऐसी तस्वीरें हटा दी हैं, जिनमें या तो वह वह पार्टी के बड़े नेताओं के साथ दिख रहे थे या उनके उक्त पोस्ट को लेकर इंटरनेट मीडिया पर उनका और कांग्रेस का मजाक उड़ाया जा रहा था।

    यह भी पढ़ें: 'चुप क्यों हैं राहुल गांधी', धीरज साहू के ठिकानों पर IT की छापेमारी; भाजपा का कांग्रेस नेता पर सवालों की बमबारी

    यह भी पढ़ें: Dhiraj Sahu Case: राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान से झड़ते नोटों के बंडल, कांग्रेस पार्टी कब देगी इन सवालों के जवाब