Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PHOTOS: हेमंत सोरेन पर ED के कार्रवाई के खिलाफ JMM का फूटा गुस्‍सा, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन; तस्‍वीरें बयां करती सच्‍चाई

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 05:31 PM (IST)

    मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दिल्‍ली के लिए रवाना हुए और सोमवार सुबह ईडी की टीम दिल्‍ली स्थित उनके आवास पूछताछ के लिए पहुंच गई। हालांकि इस दौरान टीम उनसे नहीं मिल पाई। इस दौरान वह कहां गए इसकी कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है। इसे लेकर राज्‍य में झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। कहीं कार्यकर्ता चक्‍का जाम कर रहे हैं तो कहीं जोरदार नारेबाजी हो रही है। देखें तस्‍वीरें-

    Hero Image
    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी।

    जागरण संवाददाता, रांची। लोकसभा चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई से झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम आज सुबह उनके दिल्‍ली स्थित आवास में पहुंची, लेकिन उनसे टीम की मुलाकात नहीं हो पाई। हालांकि, रांची में मुख्‍यमंत्री कार्यालय की तरफ से ईडी के रांची स्थित कार्यालय में भेजे गए पत्र में 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय दिया गया है। इधर, इसे लेकर राज्‍य में झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश है, जग‍ह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। आइए देखते हैं इसकी कुछ तस्‍वीरें- 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची के मोहराबादी मैदान में एकजुट हुए झामुमो कार्यकर्ता।

    शहर की सड़कों पर तैनात पुलिस की टीम।

    घाटशिला में सड़क पर सोकर विरोध जताते विधायक प्रतिनिधि। 

    जाम स्थल पर पहुंचे बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती। 

    जमशेदपुर के डिमना चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं का चक्‍का जाम। 

    मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कार्यकर्ता।

    झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली।

    यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने भगोड़ा कहलाने का पाप कैसे किया? गिरफ्तारी की आशंका के बीच BJP नेता ने लगाया ये गंभीर आरोप

    यह भी पढ़ें: बिहार में धाक जमाने के बाद BJP का अगला फोकस झारखंड, राहुल-सोरेन ने भी बना लिया जबरदस्‍त प्‍लान; सत्ता के लिए जारी शह-मात का खेल