Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: बदल जाएगी तिलैया डैम की तस्वीर, केंद्र को भी पसंद आया हेमंत सरकार का आईडिया!

    कोडरमा जिले में स्थित तिलैया बांध का 34.87 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन विकास किया जाएगा। भारत सरकार ने देश में ऐतिहासिक पर्यटन केंद्रों को व्यापक रूप से विकसित करने तथा वैश्विक स्तर पर उनकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग करने के उद्देश्य से ‘पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (एसएएससीआइ) - वैश्विक पैमाने पर ऐतिहासिक पर्यटक केंद्रों का विकास’ योजना के तहत इसकी स्वीकृति प्रदान की है।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 29 Mar 2025 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के कोडरमा में स्थित तिलैया डैम का 34.87 करोड़ रुपये से पर्यटकीय विकास होगा। इस राशि से इस पर्यटन स्थल की वैश्विक ब्रांडिंग भी की जाएगी।

    भारत सरकार ने देश में ऐतिहासिक पर्यटन केंद्रों को व्यापक रूप से विकसित करने तथा वैश्विक स्तर पर उनकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग करने के उद्देश्य से ‘पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (एसएएससीआइ) - वैश्विक पैमाने पर ऐतिहासिक पर्यटक केंद्रों का विकास’ योजना के तहत इसकी स्वीकृति प्रदान की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी स्वीकृति मिलने के बाद राज्य सरकार भी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने में जुट गई है। भारत सरकार ने इस योजना के तहत 23 राज्यों में 3295.76 करोड़ रुपये की कुल 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें झारखंड का तिलैया डैम का पर्यटकीय विकास भी है।

    इस योजना की मुख्य विशेषताओं में जिम्मेदार पर्यटन संबंधी कार्यप्रणालियों को अपनाते हुए शुरू से लेकर अंत तक पर्यटकों के अनुभवों बेहतर बनाना, चुनौती मोड में चयन किए गए प्रस्तावों के लिए वित्तपोषण संबंधी सहायता उपलब्ध कराना, पर्यटक मूल्य श्रृंखला के सभी बिंदुओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना तथा डिजाइन एवं विकास, टिकाऊ संचालन एवं रखरखाव के लिए विशेषज्ञता का उपयोग करना आदि सम्मिलित हैं।

    रेडियो के कारण लोकप्रिय रहा है झुमरी तिलैया

    • कोडरमा जिला स्थित तिलैया डैम बांध दामोदर घाटी निगम द्वारा बराकर नदी पर बनाया गया पहला बांध और जलविद्युत स्टेशन है। कोडरमा में ही झुमरी तिलैया है, जिसके नाम से यह डैम बना है।
    • झुमरी तिलैया रेडियो के रेडियो सीलोन तथा विविध भारती कार्यक्रम के कारण लोकप्रिय रहा है। इन दोनों कार्यक्रमों में गानों के सर्वाधिक अनुरोध झुमरी तिलैया से आते थे।
    • कई फिल्मों में भी झुमरी तिलैया पर गाने भी बने। केंद्र व राज्य सरकार झुमरी तिलैया की लोकप्रियता को पर्यटन के माध्यम से भुनाना चाहती है।

    बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

    जहां एक तरफ हेमंत सरकार अपने राज्य में पर्यटन पर जोर दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ ओडिशा सरकार भी अपने यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। 

    बुधवार को संबलपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 54वीं बैठक डेब्रीगढ़ के ओरिएंटेशन हाल में आयोजित की गयी।

    यह डेब्रीगढ़ में आयोजित पहली बैठक है, जो संबलपुर रेल मंडल द्वारा संबलपुर और हीराकुद क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में है।

    इस बैठक की अध्यक्षता संबलपुर के अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद सिंह ने की। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि समिति सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को मंडल द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।

    अपर मंडल प्रबंधक सिंह ने संबलपुर मंडल में पूरी हो चुकी विभिन्न परियोजनाओं और चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

    बैठक में संबलपुर मंडल के शाखा अधिकारियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक गरिमा तिवारी और डीआरयूसीसी संयोजक ने बैठक का समन्वय किया।

    यह भी पढ़ें-

    झारखंड में जल्द ही दिखेगा बड़ा बदलाव, बजट के बाद इन 8 टूरिस्ट प्लेस को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयार

    रांची में SIT का बड़ा एक्शन, बैंक मैनेजर के सहयोगी के पास से बरामद किए 60 लाख रुपये