PHOTOS: बिरसा मुंडा की धरती पहुंचे उपराष्ट्रपति, राज्यपाल ने हाथ जोड़कर किया स्वागत; हेमंत सोरेन भी रहे मौजूद
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को बिरसा मुंडा की धरती झारखंड पहुंचे। इस दौरान रांची एयरपोर्ट पर मौजूद हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया। वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया। दरअसल आईआईटी-आईएसएम धनबाद में दीक्षांत समारोह है जिसमें शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति पहुंचे हैं। इसे लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है।कार्यक्रम धनबाद में है। देखिए तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, रांची। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को बिरसा मुंडा की धरती पर पहुंचे। इस दौरान रांची एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति की स्वागत में मौजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उनका अभिनिंदन किया।
दरअसल, आईआईटी-आईएसएम धनबाद में आज दीक्षांत समारोह है, जिसमें शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे हैं। इसे लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है। यह कार्यक्रम धनबाद में है। इस दौरान जो तस्वीरें सामने आई है, उसे हम साझा कर रहे हैं।
राज्यपाल ने पुष्प देकर किया उपराष्ट्रपति का स्वागत
राज्यपाल ने जगदीप धनखड़ को किया हाथ जोड़कर स्वागत
सीएम हेमंत सोरेन ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का किया स्वागत
रांची एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का स्वागत करते सीएम सोरेन
ये भी पढ़ें: आज जमशेदपुर आएंगे उपराष्ट्रपति व राज्यपाल, ये रहेगा कार्यक्रम; सुरक्षा के सभी पहलुओं का बारीकी से हो रहा निरीक्षण
ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar के आगमन के लिए रांची से धनबाद पहुंचे कार्डियोलॉजिस्ट, स्वास्थ्य मंत्री भी रहेंगे मौजूद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।