Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज जमशेदपुर आएंगे उपराष्ट्रपति व राज्यपाल, ये रहेगा कार्यक्रम; सुरक्षा के सभी पहलुओं का बारीकी से हो रहा निरीक्षण

    Jamshedpur News आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जमशेदपुरन आ रहे हैं। इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन अलर्ट मोड में है। उपराष्ट्रपति के आगमन से विदा होने तक उनकी सुरक्षा के सभी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा। उपराष्ट्रपति का हेलिकाप्टर दोपहर 2 . 05 बजे सोनारी स्थित जमशेदपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 10 Dec 2023 09:49 AM (IST)
    Hero Image
    आज जमशेदपुर आएंगे उपराष्ट्रपति व राज्यपाल, ये रहेगा कार्यक्रम; सुरक्षा के सभी पहलुओं का बारीकी से हो रहा निरीक्षण

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रविवार को जमशेदपुर आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति का हेलिकाप्टर दोपहर 2.05 बजे सोनारी स्थित जमशेदपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा। वे यहां से दोपहर 2.20 बजे एक्सएलआरआई पहुंचेंगे।

    मैनेजमेंट संस्थान के परिसर में उपराष्ट्रपति पौधारोपण के बाद टाटा आडिटोरियम में प्रवेश करेंगे। यहां राज्यपाल दोपहर तीन व उपराष्ट्रपति 3.05 बजे मैनेजमेंट छात्रों को संबोधित करेंगे।

    इस दौरान उपराष्ट्रपति को संस्थान की ओर से प्लैटिनम जुबिली अवार्ड प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उपराष्ट्रपति 3.35 बजे एक्सएलआरआइ परिसर से सोनारी एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।

    सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

    उधर, उपराष्ट्रपति व राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थल से लेकर सोनारी एयरपोर्ट, परिसदन तक सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान एंबुलेंस, ब्लड सेंटर, वज्रवाहन सहित अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात रहेंगे। ज्ञात हो कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहली बार शहर आ रहे हैं। इसे लेकर एक्सएलआरआइ-स्कूल आफ मैनेजमेंट संस्थान के छात्र, शिक्षक व प्रबंधन ने व्यापक तैयारी की है।

    सुरक्षा के सभी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण

    उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने शनिवार को उपराष्ट्रपति के कारकेड के साथ रूट मार्च किया। सोनारी एयरपोर्ट से एक्सएलआरआइ तक पुलिस बल व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पूर्वाभ्यास किया, जिससे उपराष्ट्रपति के आगमन से विदा होने तक उनकी सुरक्षा के सभी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

    इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एसडीओ पीयूष सिन्हा, एडीएम राजीव रंजन सहित लगभग सभी पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ें -

    Dhiraj Sahu News: नोट के मुद्दे पर गरमाई राजनीति, भाजपा हमलावर; आज झारखंड के सभी जिलों में होगा प्रदर्शन

    उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar के आगमन के लिए रांची से धनबाद पहुंचे कार्डियोलॉजिस्ट, स्वास्थ्य मंत्री भी रहेंगे मौजूद