Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू से मिलने की रही होड़, सिर्फ चार को मिली अनुमति

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jan 2018 11:17 AM (IST)

    अन्नपूर्णा देवी का दावा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल जाने से दुखी कार्यकर्ताओं ने इस बार नया साल नहीं मनाया।

    लालू से मिलने की रही होड़, सिर्फ चार को मिली अनुमति

    जागरण संवाददाता, रांची। चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जेल में एंट्री के बाद नववर्ष के दिन दूसरी मुलाकाती का दिन रहा। समर्थकों में लालू से मिलने की होड़ मची रही। 25 लोगों ने जेल प्रशासन को लिखित आवेदन देकर मिलने की अनुमति मांगी थी। मिलने पहुंचे समर्थक जेल गेट से पार करने की कोशिश में लगे थे। जेल प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर केवल चार लोगों को मिलने की अनुमति दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर विधायक सह राजद की प्रवक्ता डॉ. एज्जया यादव, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, बिहार के प्रदेश महासचिव अशोक यादव को मिलने की अनुमति दी गई। इनके अलावा लालू के खास बहादुरपुर विधायक भोला यादव को जेल अधीक्षक ने विशेष आग्रह पर मिलने की अनुमति दी। लालू ने मिलने पहुंचे सभी नेताओं को संदेश देते हुए कहा कि मजबूती के साथ पार्टी को संगठित करें और पूरे देश में सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकें। साथ ही, सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं भी भिजवाई। लालू से मिलने के लिए समर्थकों में खूब होड़ मची थी।

    इन सबके बीच जेल गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। बिना फूलप्रूफ जांच के किसी को भी जेल गेट से पहले लगी बैरिकेडिंग से अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। बैरिकेडिंग पर रोकने पर किया हंगामा जेल गेट से करीब आधा किलोमीटर दूर बैरिकेडिंग पर लालू समर्थकों को रोक दिया गया। इससे लालू समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। समर्थकों का कहना था कि उन्हें जेल गेट तक जाने दिया जाए। लेकिन, जेल गेट तक जाने की अनुमति नहीं दी गई। कैदियों ने नए साल में लालू के साथ खाई खीर बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में सोमवार को लालू के साथ अपर डिवीजन सेल के कैदियों ने खीर और वेज बिरयानी खाकर नया साल मनाया। अपर डिवीजन के कैदियों के विशेष आग्रह पर उनके लिए खीर और वेज बिरयानी बनवाई गई थी।

    राजद कार्यकर्ताओं ने नहीं मनाया नया साल, 11 हजार सदस्य बनाए

    झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी का दावा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल जाने से दुखी कार्यकर्ताओं ने इस बार नया साल नहीं मनाया। इसके बदले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया। इसके तहत कुल 11 हजार नए सदस्य बनाए गए। 

    चारा घोटाले में सुनवाई 3 जनवरी को
    चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव, डॉ. आके राणा सहित 16 अभियुक्तों के खिलाफ सजा के लिए सुनवाई तीन जनवरी को होगी। मामला देवघर कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित है। 23 दिसंबर को आरोपियों को दोषी ठहराया गया था। 

    यह भी पढ़ेंः लालू ने साल के अंतिम दिन जेल में खाया लिट्टी-चोखा और वेज बिरयानी

    comedy show banner
    comedy show banner