Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने अपने अंदाज में मनाया नया साल, खाई खीर और वेज बिरयानी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jan 2018 06:21 PM (IST)

    जेल में बंद लालू यादव के साथ अपर डिविजन के सभी वीआइपी कैदी साथ रहे।

    लालू ने अपने अंदाज में मनाया नया साल, खाई खीर और वेज बिरयानी

    रांची, जेएनएन। चारा घोटाले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद बिहार के पूर्व सीएम व राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नए साल का पहला दिन अपने अंदाज में मनाया। उन्होंने खीर और वेज बिरयानी बनवाई और खाया। अपर डिविजन कैदी पूरे दिन उनके साथ रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने साल के अंतिम दिन जेल में खाया लिट्टी-चोखा और वेज बिरयानी

    31 दिसंबर को पूरा शहर साल के अंतिम दिन और नए साल के स्वागत में जुटा रहा। वहीं, दूसरी ओर बिरसा मुंडा जेल के अपर डिविजन सेल के वीआइपी कैदियों ने साल के अंतिम दिन एक साथ भोजन किया।

    चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद जेल में बंद लालू यादव के साथ अपर डिविजन के सभी वीआइपी कैदी साथ रहे। सभी ने दिन में लिट्टी-चोखा खाया। वहीं रात के भोजन में सभी के विशेष आग्रह पर वेज बिरयानी बनाई गई। हालांकि लालू के लिए यह मौका जश्न के रूप में नहीं था। वे काफी गंभीर रहे। बताते चलें कि अपर डिवीजन सेल में चार-चार कमरों के दो विंग हैं।

    एक विंग में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा में लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा व झरिया के विधायक संजीव सिंह हैं। इस विंग में एक कमरा अभी खाली है। दूसरे विंग में खिजरी के पूर्व विधायक सावना लकड़ा, पूर्व मंत्री राजा पीटर, पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के अलावा बिहार से पूर्व विधायक डॉ. रविंद्र कुमार राणा हैं।

    फिलहाल, अपर डिविजन सेल के सभी कैदी सुबह होने के साथ ही लालू के पास पहुंच जाते हैं। नए साल में सभी ने एक साथ भोजन करने की तैयारी की है। बताते चलें कि शनिवार को ही भोला यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने लालू के लिए हरी सब्जियां समेत अन्य सामान भिजवाया था।

    तीन का है संयोग, सामान्य रहा 31 दिसंबर

    लालू प्रसाद यादव के साथ तीन का गजब संयोग रहा है। लेकिन 31 दिसंबर, 2017 उनके लिए सामान्य रहा। बता दें कि 30 सितंबर, 2013 को लालू जब होटवार जेल गए थे, उस वक्त तारीख भी 30 थी और उन्हें कैदी नंबर 3312 मिला था। 23 दिसंबर, 2017 को जब वे दोषी करार दिए गए और जेल गए तो वहां इस बार कैदी नंबर 3351 मिला है। उन्हें तीन जनवरी को सजा सुनाई जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः 2022 तक झारखंड को पावर हब बनाएंगेः रघुवर दास

    comedy show banner
    comedy show banner