Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC Paper Leak: पेपर लीक मामले ने पकड़ा तूल, स्टूडेंट्स ने की CBI जांच की मांग; कार्यालय घेराव की दी चेतावनी

    By kumar Gaurav Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Wed, 31 Jan 2024 01:19 PM (IST)

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा 31 जनवरी को जेएसएससी कार्यालय नामकुम का घेराव किया जाएगा। जेएसएससी कार्यालय घेराव से पूर्व रांची में छात्र नेता सह झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।

    Hero Image
    पेपर लीक मामले ने पकड़ा तूल, स्टूडेंट्स ने की CBI जांच की मांग; कार्यालय घेराव की दी चेतावनी

    जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का मामला काफी तूल पकड़ रहा है। झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा 31 जनवरी को जेएसएससी कार्यालय नामकुम का घेराव किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएसएससी कार्यालय घेराव से पूर्व रांची में छात्र नेता सह झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च जेल मोड़ से प्रारंभ होकर लालपुर चौक, प्लाजा चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंचा। अल्बर्ट एक्का चौक पर छात्रों के जुटान से लगभग तीन घंटे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।

    पूरे राज्य से छात्र-छात्राएं कार्यालय पहुंचेंगे- देवेंद्रनाथ महतो

    देवेंद्रनाथ महतो ने बताया कि राज्य में संचालित विभिन्न शिक्षण संस्थान संचालकों के सामूहिक निर्णय से घेराव किया जाना सुनिश्चित हुआ है। सीजीएल परीक्षा को स्थगित कर सीबीआइ जांच की मांग को लेकर पूरे राज्य से छात्र छात्राएं कार्यालय पहुंचेंगे। कैंडल मार्च में मनोज यादव, कुणाल प्रताप सिंह, स्मृति, रविंद्र कुमार, चंदन कुमार समेत कई अन्य शामिल रहे।

    ये भी पढ़ें: Photos: आज हेमंत सोरेन का होगा ED से सामना, 2000 जवान तैनात; तस्वीरों में देखें रांची में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

    ये भी पढ़ें: झारखंड में कभी भी हो सकता है 'खेला', विधायकों ने किए हस्ताक्षर; जानिए क्या है विधानसभा का गणित