Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: आज हेमंत सोरेन का होगा ED से सामना, 2000 जवान तैनात; तस्वीरों में देखें रांची में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

    By prince kumar Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Wed, 31 Jan 2024 12:55 PM (IST)

    हेमंत सोरेन से आज ईडी पूछताछ करेगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री आवास और राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों जगहों पर दो हजार जवानों की तैनाती है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि इसे देखते हुए ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है। धारा 144 लागू है। किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं होगा धारा 144 का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    Photos: आज हेमंत सोरेन का होगा ED से सामना, 2000 जवान तैनात;

    जागरण संवाददाता, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज ईडी पूछताछ करेगी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री आवास और राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों जगहों पर दो हजार जवानों को तैनात किया गया है।

    सिटी एसपी राजकुमार मेहता का कहना है कि इसे देखते हुए ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है। धारा 144 लागू है। किसी तरह का विरोध प्रदर्शन और धरना नहीं होगा, जो भी धारा 144 का उल्लघंन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSP -थानेदारों को दिया गया आदेश

    सिटी एसपी ने सभी डीएसपी और थानेदारों को आदेश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में बुधवार की सुबह से सक्रिय रहेंगे। ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सिटी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वह सीसीटीवी कैमरा से मुख्यमंत्री और राजभवन के सभी लोगों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

    किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधी देखने पर तत्काल इसकी सूचना सिटी एसपी को देंगे। इन दोनों इलाकों में कोई भी संदिग्ध हालत में घूमता हुआ पाया जाएगा तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पूरी तरह से सत्यापन होने के बाद उसे छोड़ा जाएगा।

    गोंदा थाना में तीन केस दर्ज

    पिछली बार ईडी मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ करने पहुंची थी तो गोंदा थाना में तीन केस दर्ज हुआ था।एक मामले में जेएमएम कार्यकर्ताओं को आरोपित बनाया गया था। दूसरे केस में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों को आरोपित बनाया गया था। एक अन्य मामले में भीम आर्मी के सदस्यों को आरोपित बनाया गया था।

    ये भी पढ़ें: झारखंड में निकाय चुनाव को लेकर फिर फंसा पेंच, सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दाखिल की याचिका

    ये भी पढ़ें: झारखंड में कभी भी हो सकता है 'खेला', विधायकों ने किए हस्ताक्षर; जानिए क्या है विधानसभा का गणित