Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: बस और बाइक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:56 PM (IST)

    पलामू के पंडवा थाना क्षेत्र में बस और बाइक की टक्कर में एक युवक दीपक कुमार की मौत हो गई। उसकी मां बहनोई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

    Hero Image
    बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू)। पंडवा थाना क्षेत्र के चेचनहा गांव के पास शनिवार को बस और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दीपक कुमार (24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी मां, बहनोई और 8 वर्षीय बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक दीपक कुमार पंडवा के रजहरा गांव का निवासी था। वह अपनी मां पारो कुंवर (50), बहनोई रास बिहारी मौर्य (35) और बहन रागिनी कुमारी (8) को मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन से लेकर बाइक से घर लौट रहा था।

    रास्ते में चेचनहा के समीप तेज रफ्तार बस से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे चारों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।

    वहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीनों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दुर्घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।