Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand में इन नक्सलियों की तलाश में जुटी NIA, किसी पर करोड़ों का इनाम तो कोई 15 लाख का इनामी

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 12:02 AM (IST)

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए बड़े नक्सलियों की तलाश कर रही है और एजेंसी ने किसी नक्सली पर एक करोड़ के इनाम रखा है तो किसी पर 15 लाख का। ऐसे में एनआईए की लिस्ट में कई नक्सली व उग्रवादी शामिल हैं और एनआईए राज्य में टेरर फंडिंग व यूएपीए के तहत इनके खिलाफ जांच कर रही है। इनको लेकर एनआईए कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है।

    Hero Image
    झारखंड में बड़े नक्सलियों की तलाश कर रही एनआईए

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में टेरर फंडिंग व यूएपीए के तहत जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को भी अब बड़े नक्सलियों की तलाश है।

    इन नक्सलियों में एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा, अनल के अलावा सैक सदस्य सौरभ सहित सभी बड़े व फरार चल रहे नक्सली शामिल हैं। ये नक्सली एनआइए की सर्विलांस पर हैं, खोज जारी है।

    एनआईए कर रही है तलाश

    इन नक्सलियों के सहयोगियों से एनआइए इनका पता ले रही है, ताकि इन तक पहुंच सके। लगातार छानबीन जारी है। पिछले दिनों कुछ सहयोगियों के ठिकानों पर भी एनआइए छापेमारी कर चुकी है। पूर्व में एनआइए ने कई बड़े नक्सलियों-उग्रवादियों को दबोचने में सफलता हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने नेटवर्क की बदौलत ही एनआइए ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआइ) के सुप्रीमो दिनेश गोप को नेपाल से दबोचा था। वर्तमान में दिनेश गोप जेल में बंद है। सुप्रीमो की गिरफ्तारी के बाद पीएलएफआइ संगठन कमजोर पड़ा है।

    इसी प्रकार एनआइए तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) व सीपीआइ माओवादियों के हार्डकोर नक्सलियों की तलाश कर रही है। एनआइए ने कुछ कुख्यात नक्सलियों को फरार भी घोषित कर रखा है और कुछ पर इनाम की भी घोषणा कर रखी है।

    ये नक्सली व उग्रवादी हैं एनआइए की वॉन्टेड सूची में शामिल

    प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ करण उर्फ फुच्चू उर्फ लेतरा, पतिराम मांझी उर्फ अनल उर्फ तूफान उर्फ पतिराम मरांडी उर्फ तारु मांझी (15 लाख रुपये का इनाम), गुरुवा मुंडा, बिरजू गंझू उर्फ छोटू खरवार उर्फ सुजीत खरवार उर्फ छोटे सिंह (पांच लाख रुपये का इनाम), गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश गंझू (पांच लाख रुपये का इनाम), आक्रमण उर्फ रवींद्र गंझू (तीन लाख रुपये का इनाम), रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा (तीन लाख रुपये का इनाम), अजय महतो उर्फ टाइगर उर्फ मोछल उर्फ बासुदेव उर्फ अंजन उर्फ श्रीकांत (तीन लाख रुपये का इनाम), चंचल उर्फ बिरसेन दा उर्फ निर्भय उर्फ रघुनाथ हेम्ब्रम (दो लाख रुपये का इनाम), कृष्णा उर्फ अविनाश उर्फ सौरभ (दो लाख रुपये का इनाम), शनिचर हेम्ब्रम (50 हजार रुपये का इनाम), नागेश्वर गंझू उर्फ तरुण, सौरभ उर्फ मारकुस बाबा उर्फ वीरेंद्र यादव (पांच लाख रुपये का इनाम), नवीन उर्फ सर्वजीत उर्फ विजय (चार लाख रुपये का इनाम), रवींद्र गंझू उर्फ मुकेश गंझू उर्फ सुरेंद्र गंझू (पांच लाख रुपये का इनाम), नीरज सिंह खेरवार (चार लाख रुपये का इनाम), मृत्युंजय उर्फ फरेश भुइया उर्फ अवधेश (चार लाख रुपये का इनाम), नागेंद्र यादव (तीन लाख रुपये का इनाम), राजेश उरांव (एक लाख रुपये का इनाम), अनिल तुरी (दो लाख रुपये का इनाम), लाजिम अंसारी (दो लाख रुपये का इनाम), कुंदर खेरवार उर्फ सुधीर सिंह (तीन लाख रुपये का इनाम) व जितेंद्र नगेशिया (एक लाख रुपये का इनाम)।

    ये भी पढे़ं-

    Jharkhand News: अलकतरा घोटाला में 25 साल बाद आया फैसला, अदालत ने तीन अभियंताओं को सुनाई ये सजा

    Jharkhand में इन नक्सलियों की तलाश में जुटी NIA, किसी पर करोड़ों का इनाम तो कोई 15 लाख का इनामी

    comedy show banner
    comedy show banner