Jharkhand Government: गिरिडीह और दुमका में बनेंगे नए चिड़ियाघर, जंगल में सड़क निर्माण पर रहेगी रोक
राज्य में दो नए चिड़ियाघर (जू) के निर्माण समेत संरक्षण उपायों को लागू किया जाएगा। गिरिडीह और दुमका में नए चिड़ियाघर बनाने की मंजूरी राज्य जैव विविधता बोर्ड ने दी है। वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लातेहार जिले के पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बाहर टाइगर सफारी प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है।

राज्य ब्यूरो,रांची । राज्य में मौजूद जैव विविधता को बढ़ाने और बचाने के लिए दो नए चिड़ियाघर (जू) के निर्माण समेत संरक्षण उपायों को लागू किया जाएगा। गिरिडीह और दुमका में नए चिड़ियाघर बनाने की मंजूरी State Biodiversity Board ने दी है।
वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लातेहार जिले के पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बाहर टाइगर सफारी प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है।
Chief Secretary Alka Tiwari की अध्यक्षता में जैव विविधता बोर्ड ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ वन्य जीवों के संरक्षण उपायों को भी लागू करने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही जंगल क्षेत्र से पक्की सड़कों के निर्माण पर पूरी तरह रोक लगान की बात कही गई है। हालांकि इसके लिए सरकार के स्तर से निर्णय होना है।
प्राकृतिक समृद्धि से अवगत होंगे पर्यटक
गिरिडीह जिले के संरक्षित वन भूमि क्षेत्र में 333.38 हेक्टेयर भूमि पर चिड़ियाघर का निर्माण किया जाएगा। जबकि दुमका के हिजला वन क्षेत्र में116.35 हेक्टेयर वन क्षेत्र में जू बनाया जाएगा।
लातेहार जिले में पीटीआर से बाहर के 150 एकड़ क्षेत्र में टाइगर सफारी का निर्माण होगा। राज्य की प्राकृतिक समृद्धि से देशभर के पर्यटकों को अवगत कराने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग ने यह योजना बनाई है। इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। ग्रामीण हस्तकला को भी बढ़ावा मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।