Jharkhand News: बिजली उपभोक्ता हो जाएं सावधान... 400 यूनिट से अधिक खपत पर नहीं मिलेगी सब्सिडी
Jharkhand Latest News झारखंड में एक अप्रैल से नई बिजली नीति लागू हो जाएगी। 400 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वालों को सरकार अनुदान नहीं देगी। एक अप्रैल से आदेश होगा प्रभावी। सभी एरिया बोर्ड के पदाधिकारियों को मुख्यालय ने भेजा आदेश।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Latest News राज्य में बिजली की अधिक खपत करने वाले उपभोक्ता अब सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पाएंगे। 400 यूनिट से अधिक मासिक बिजली खपत करने पर उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सब्सिडी खत्म कर दी गई है। यह आदेश एक अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा। इसके अनुसार एक अप्रैल से 401 या इससे ज्यादा बिजली की मासिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 6.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ेगा। 400 यूनिट तक खपत करने वाले शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 3.50 से लेकर 4.20 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। इस संबंध में झारखंड बिजली वितरण निगम ने ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए अगले माह से बिलिंग करने का आदेश दिया है। बिजली वितरण निगम की महाप्रबंधक (राजस्व) अंजना शुक्ला दास ने सभी विद्युत एरिया बोर्ड और सर्किल के महाप्रबंधकों और अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजा है और आदेश को एक अप्रैल से हर हाल में इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
कुछ ऐसा होगा बिजली दर घरेलू उपभोक्ता
- श्रेणी - प्रति यूनिट दर - फिक्स्ड चार्ज प्रति माह
- डीएस-1 ए (ग्रामीण बीपीएल)मीटर्ड400 यूनिट तक -1.50 रुपये - 20 रुपये
- डीएस-1 ए (ग्रामीण बीपीएल) मीटर्ड 400 यूनिट से अधिक - 5.75 रुपये - 20 रुपये
- डीएस-1 ए (ग्रामीण बीपीएल)अनमीटर्ड
-- -- 125 रुपये फिक्स - डीएस-1 बी (ग्रामीण एपीएल)मीटर्ड400 यूनिट तक - 1.85 रुपये - 20 रुपये
- डीएस-1 बी (ग्रामीण एपीएल)मीटर्ड400 यूनिट से अधिक - 5.75 रुपये - 20 रुपये
- डीएस-1 बी (ग्रामीण एपीएल)अनमीटर्ड - 225 रुपये फिक्स
- डीएस अरबन
- 0-200 यूनिट - 3.50 रुपये - 75 रुपये
- 200-400 यूनिट - 4.20 रुपये - 75 रुपये
- 400 से अधिक - 6.25 रुपये - 75 रुपये
- कृषि - 0.70 - 20 रुपये प्रति एचपी प्रति माह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।