Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में सियासी माहौल गर्म! नीतीश कुमार के MLA बोले- एनडीए जैसा कुछ नहीं, सब अलग-अलग

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    झारखंड में एनडीए की एकता पर सवाल उठ रहे हैं। जदयू विधायक सरयू राय ने कहा है कि सभी दल अलग-अलग बैठकें करते हैं तो एनडीए कहां है? एक बार भी एनडीए की बैठक नहीं हुई है। दूसरी ओर सत्तापक्ष ने विपक्ष के मौन व्रत पर चुटकी ली है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि विपक्ष मौन व्रत में चला गया है।

    Hero Image
    नीतीश कुमार के MLA बोले- एनडीए जैसा कुछ नहीं, सब अलग-अलग

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में सत्ता पाने की होड़ में पिछड़ा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) आपसी एका में भी पिछड़ने लगा है। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने साथी दलों जदयू, आजसू पार्टी और लोजपा (रामविलास) पासवान से समझौते के तहत सीटों का बंटवारा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दलों ने अपनी झोली में एक-एक विधानसभा सीट भी डाले, लेकिन चुनाव परिणाम के बाद एनडीए की एकजुटता को लेकर प्रयास नहीं होने से जमशेदपुर पश्चिम से जदयू के विधायक सरयू राय ने सवाल उठाया है कि जब सभी दल अलग-अलग बैठकें करते हैं तो एनडीए कहां है? एक बार भी एनडीए की बैठक नहीं हुई है।

    जदयू विधायक सरयू राय। फाइल फोटो

    उन्होंने कहा, आपस में बातचीत भी नहीं होती। विधानसभा के सत्र के दौरान मुद्दे और संचालन को लेकर भी कोई चर्चा नहीं होती। सिर्फ विधानसभा में विधायकों के बैठने की व्यवस्था एक साथ है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा कोई एक्टिविटी तो दिखाए। एनडीए के नाम पर तो कुछ है ही नहीं। यह पूछे जाने पर कि क्या वे इसकी वजह भाजपा विधायक दल के नेता के चयन में देरी को मानते हैं तो उन्होंने कहा कि वे इसपर कुछ नहीं बोलेंगे। यह भाजपा का अंदरूनी मामला है।

    इधर इरफान बोले - विपक्ष मौन व्रत में चला गया है

    विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्षी खेमे में बिखराव पर सत्तापक्ष ने भी चुटकी ली है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि विपक्ष मौन व्रत में चला गया है।

    दरअसल, मंगलवार को पहली पाली की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मंत्री से हजारीबाग के भाजपा सांसद मनीष जायसवाल और धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा मुलाकात करने आए थे।

    'विधानसभा में खल रही जायसवाल की कमी'

    इस दौरान मंत्री ने ताना कसते हुए कहा कि सांसद मनीष जायसवाल की कमी विधानसभा में खल रही है। विपक्ष को देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि सभी मौन व्रत में चले गए हैं।

    इस दौरान मंत्री ने यह भी कहा कि महाशिवरात्रि की तल्खियों को रमजान में किया दूर, मुसलमानों को जीने दीजिए हुजूर। इसके बाद इन नेताओं के बीच खूब हंसी-ठिठोली हुई।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand News: शराब पीकर पति घर आए तो 'ठोक दो', हेमंत के विधायक की नसीहत से झारखंड में मचा सियासी बवाल

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Farmers: झारखंड के किसानों की बड़ी टेंशन हुई दूर! हेमंत सरकार ने बजट के साथ कर दिया एक और बड़ा एलान