Jharkhand News: शराब पीकर पति घर आए तो 'ठोक दो', हेमंत के विधायक की नसीहत से झारखंड में मचा सियासी बवाल
झारखंड के विधायक हेमलाल मुर्मू ने शराबबंदी को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने महिलाओं से कहा है कि अगर उनके पति शराब पीकर घर लौटते हैं तो उन्हें ठोक दो। इस बयान पर भाजपा विधायक नीरा यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि पति-पत्नी को लड़ाने के बदले सरकार के स्तर से शराब छुड़ाने की कोशिश की जाए।

राज्य ब्यूरो, रांची। विकास की राह पर आगे बढ़ने के लिए शराब छोड़ने को जरूरी बताते हुए झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि विकास तभी हो सकता है जब लोग शराब पीना छोड़ दें।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक बार उन्होंने शराब रोकने के लिए महिलाओं से अपील की थी और उसके असर की चर्चा करते हुए कहा कि अब रोज महिलाओं का फोन आ रहा है कि हमारा पति शराब पीकर लौटा है तो क्या उसको ठोंक दें तो हेमलाल मुर्मू कहते हैं - ठोक दो।
इस पर चुटकी लेते हुए भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि पति-पत्नी को लड़ाने के बदले सरकार के स्तर से शराब छुड़ाने की कोशिश की जाए।
केंद्र ने नहीं दी जलापूर्ति योजना के लिए एनओसी : मंत्री
राज्य सरकार के पेयजल आपूर्ति मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया कि धनबाद जलापूर्ति योजनाएं इसलिए लंबित हैं, क्योंकि केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत रेलवे और एनएचएआइ द्वारा इसके लिए एनओसी नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन एनओसी नहीं मिला। उन्होंने भाजपा विधायक राज सिन्हा के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि धनबाद जलापूर्ति योजना का प्रथम फेज एनओसी मिलने के एक वर्ष तथा दूसरा फेज 15 माह में पूरा कर लिया जाएगा।
राज्य सरकार एनओसी लेने के लिए प्रयास कर रही है। इधर, केंद्र पर एनओसी नहीं देने के आरोप लगाने पर प्रतिक्रिया के रूप में भाजपा विधायक ने कहा कि केंद्र पर आरोप मढ़कर राज्य सरकार अपनी अकर्मण्यता छिपाना चाहती है।
यहां लोगों को पानी नहीं मिल रहा है और मंत्री राजनीति कर रहे हैं। इस बीच लोगों को पानी कैसे मिलेगा के जवाब में मंत्री ने कहा कि इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
परिवहन क्षेत्र में कार्यरत कामगारों को मिले सामाजिक सुरक्षा
- विधानसभा में विधायक अरूप चटर्जी ने बिहार में परिवहन क्षेत्र में कार्यरत असंगठित कामगारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड में भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।
- उन्होंने झारखंड परिवहन कल्याण बोर्ड के गठन की मांग भी उठाई। जवाब में मंत्री दीपक बिरूवा ने बिहार में लागू योजनाओं का अध्ययन कर छह माह में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
18 करोड़ से होगा सिमडेगा के रामरेखा धाम का विकास
सिमडेगा स्थित रामरेखा धाम का पर्यटकीय विकास 18 करोड़ रुपये से होगा। राज्य सरकार ने इसका डीपीआर तैयार कर केंद्र को भेजा है।
इससे पहले केंद्र ने स्वदेश दर्शन-02 योजना के तहत इस योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी है। केंद्र से डीपीआर की स्वीकृति मिलते ही इस धार्मिक स्थल का पर्यटकीय विकास का कार्य शुरू होगा।
प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को इसकी जानकारी सदन को दी। इससे पहले विधायक भूषण तिर्की ने सिमडेगा के रामरेखा धाम केला-घाघ आदि के पर्यटकीय विकास को लेकर राज्य सरकार से सवाल किया था।
मंत्री ने उनके सवाल पर यह भी कहा कि केला-घाघ के पर्यटकीय विकास के लिए प्रस्ताव सिमडेगा के उपायुक्त तथा पर्यटन निदेशालय से मांगा गया है।
यह भी पढ़ें-
झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति, बजट के तुरंत बाद हेमंत सरकार ने दे दी गुडन्यूज
झारखंड के किसानों की बड़ी टेंशन हुई दूर! हेमंत सरकार ने बजट के साथ कर दिया एक और बड़ा एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।