Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, भारत माता की जय के नारों से गूंजा एयरपोर्ट

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Sun, 13 Feb 2022 01:03 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही रांची एयरपोर्ट पहुंचा वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय और शहीद जवान अमर रहे के नारों से गूंज उठा। सीएम और राज्यपाल ने श्रद्धांजलि दी।

    Hero Image
    शहीद जवान के पार्थिव शरीर को देखकर परिजनों के आंसू छलक गए।

    रांची, जासं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद झारखंड का लाल शांति भूषण तिर्की का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से 9:50 में रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के फूलों से सजे वाहन में रखकर सीआरपीएफ के पायलटों के अगुवाई और रांची पुलिस के एसएसपी की अगुवाई में निकाला गया। एयरपोर्ट से फूलों से सजे वाहन में शहीद का पार्थिव शरीर रखकर भारत माता की जय, शहीद शांति भूषण तिर्की अमर रहे के नारों के साथ हिनू चौक पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

    जिसके बाद हिनू चौक से बिरसा चौक राजपथ होते हुए 133वीं बटालियन सीआरपीएफ कैंप में पहुंचा। वहां पर सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा मातमी धुन बजाकर और शस्त्र उल्टा कर शहीद जवान को सलामी दी गई। शहीद जवान शांति भूषण तिर्की के वृद्ध माता- पिता, पत्नी और भाई बच्चों एवं परिजनों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

    इस मौके पर महामहिम राज्यपाल रमेश बैंस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह , मुख्यमंत्री के सचिव राजीव अरुण एक्का, डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजीपी संजय आनंद लाठकर ,आईजी पंकज कंबोज, आईजी अमोल वी होमकर, एसएससी सुरेंद्र झा, सिटी एसपी सौरभ, सीआरपीएफ के डीजी राजीव सिंह, आईजी उषा किरण कांडुलना, डीआईजी बिशन स्वरूप शर्मा, अजय नाथ शाहदेव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

    राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सहयोग की बात कही

    राज्यपाल रमेश बैस ने शहीद के परिजनों को छत्तीसगढ़ एवं झारखंड सरकार के द्वारा मुआवजा सहित सभी प्रकार का सहयोग देने का बात कही। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीद शांति भूषण तिर्की के बलिदान से हम महक जरूर हैं, लेकिन पूरा राज्य सहित परिवार के साथ है, ऐसे कायराना हरकतों से जवानों का मनोबल कभी कम नहीं होगा, बल्कि जवान और भी मजबूती से ऐसे नक्सली तत्वों से जोरदार मुठभेड़ कर सफाया किया जाएगा। शहीद परिवार को ईश्वर शक्ति प्रदान करें, इस बलिदान से प्रेरणा लेकर और भी पूरी ताकत के साथ सुरक्षा बल नक्सलियों का सफाया करेंगे। सरकार पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता परिवार को प्रदान किया जाएगा।