Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड सरकार को नहीं मिल रहे दांत के डॉक्टर, खाली रह गए आधे से ज्यादा पद

    By Neeraj Ambastha Edited By: Krishna Parihar
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 12:25 PM (IST)

    झारखंड लोक सेवा आयोग ने दंत चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति का परिणाम जारी किया जिसमें आधे से ज़्यादा पद खाली रह गए। 12 जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी पदों में से केवल 5 भरे गए जबकि 20 वरीय दंत चिकित्सक पदों में से 10 भरे गए। आरक्षित श्रेणियों में पर्याप्त अभ्यर्थी नहीं मिलने से कई पद रिक्त रह गए।रांची में चिकित्सकों की कमी चिंता का विषय बनी हुई है।

    Hero Image
    रिक्त रह गए दंत चिकित्सकों के आधे से अधिक पद

    राज्य ब्यूरो जागरण, रांची। हर बार की तरह इस बार भी राज्य सरकार को आवश्यक संख्या में चिकित्सक नहीं मिल पाए हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारियों तथा वरीय दंत चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए आयोजित साक्षात्कार में आवश्यक संख्या में अभ्यर्थी नहीं मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने दोनों पदों के लिए आयोजित साक्षात्कार का परिणाम मंगलवार को जारी किया। इसमें आधे से अधिक पद रिक्त रह गए हैं। अनारक्षित श्रेणी के सभी पदों के विरुद्ध अभ्यर्थी तो मिले, लेकिन आरक्षित श्रेणी में लगभग सभी पद रिक्त रह गए।

    जेपीएससी ने जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी के 12 पदों की नियुक्ति के लिए 29 अप्रैल को साक्षात्कार आयोजित किया था। मंगलवार को जारी परिणाम के अनुसार, इन पदों के विरुद्ध अनारक्षित श्रेणी के पांच अभ्यर्थियों की ही नियुक्ति हो सकी।

    आरक्षित श्रेणी के सभी के सभी पद रिक्त रह गए। इनमें एसटी के तीन तथा एससी, बीसी-वन, बीसी-टू तथा आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के एक-एक पद सम्मिलित हैं। इसी तरह, वरीय दंत चिकित्सकों के 20 पदों के नौ मई को आयोजित साक्षात्कार के जारी परिणाम के अनुसार, 10 अभ्यर्थियों का ही चयन हो सका। इनमें अनारक्षित श्रेणी के नौ तथा बीसी-टू के एक अभ्यर्थी सम्मिलित हैं।

    रिक्त रह गए 10 पदों में एसटी के पांच, एससी के दो, बीसी-वन के दो पद सम्मिलित हैं। इतना ही नहीं, दो अभ्यर्थियों का चयन दोनों पदों के लिए हुआ है। ऐसे में दो और पद रिक्त रह जाएंगे। जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर जिनका चयन हुआ है उनमें वी. महालक्ष्मी, रोहित, कामिनी लता, राजीव रंजन तथा विशाल सम्मिलित हैं।

    इसी तरह, वरीय दंत चिकित्सक के पद पर प्रियाश्री, वी. महालक्ष्मी, प्रज्ञान दास, अमित कुमार, अंजनी कुमार शुक्ला, रोहित, मेघना चौहान, डा. रवि राज, तन्या तथा साजिया खातून का चयन हुआ है। वी. महालक्ष्मी तथा रोहित का चयन दोनों पदों के लिए हुआ है।