झारखंड के सरकारी स्कूलों में नहीं होगी 10वीं-12वीं की मासिक परीक्षा, इस वजह से लिया गया फैसला
झारखंड के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की मासिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह फैसला जैक द्वारा 9वीं और 11वीं के नतीजे जारी न होने के कारण लिया गया है। अब यह परीक्षा केवल उत्कृष्ट विद्यालयों में ही होगी। रेल प्रोजेक्ट के तहत यह मासिक परीक्षा पहली बार आयोजित होनी थी लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, रांची। सरकारी, सहायता प्राप्त गैर सरकारी एवं अल्पसंख्यक स्कूलों में पांच एवं छह मई को 'रेल' (रेगुलर असेसमेंट फॉर इम्प्रूव्ड लर्निंग) प्रोजेक्ट के तहत कक्षा 10वीं एवं 12वीं की होने वाली मासिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
अब इन दोनों कक्षाओं की उक्त तिथियों की मासिक परीक्षा केवल उत्कृष्ट विद्यालयों (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में होगी।
दरअसल, अभी तक जैक द्वारा 9वीं एवं 11वीं का परिणाम जारी नहीं हुआ है। केवल परिणाम के प्रतीक्षा में छात्र-छात्राओं का नामांकन ले लिया गया है।
इसे ध्यान में रखते हुए सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में मासिक परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बताते चलें कि रेल प्रोजेक्ट के तहत पहली बार इस शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों का साप्ताहिक की जगह मासिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
जेसीईआरटी द्वारा इसे लेकर मार्च माह में ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जेसीईआरटी ने हाल ही में मासिक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। साथ ही इस परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी जिस जिले के डायट की होगी, उसका भी निर्धारण कर दिया गया है।
सामान्य सरकारी विद्यालयों एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत 10वीं एवं 12वीं की पहली मासिक परीक्षा पांच-छह मई को होने वाली थी।
वहीं, कक्षा एक से आठ की पहली मासिक परीक्षा 11-12 जून को आयोजित की जाने वाली है। कक्षा 11वीं की पहली मासिक परीक्षा नौ-दस जुलाई को निर्धारित है।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, दो मासिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों को मिले औसत अंक को फॉरमेटिव असेसमेंट में जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Ration Card: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, 30 जून से पहले कर लें यह काम; वरना नहीं मिलेगा राशन
जमशेदपुर के कदमा मरीन ड्राइव में दिल दहलाने वाली घटना, कार में लगी आग में जिंदा जला युवक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।