झारखंड में चोरों का खौफ! थाने से 200 मीटर दूर मोबाइल दुकान में की चोरी; साढ़े 5 लाख कैश और 30 लाख के मोबाइल उड़ाए
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों और चोरों में पुलिस का डर बिल्कुल ही खत्म हो गया है। शनिवार की रात जगन्नाथपुर थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित सेक्टर 2 मार्केट स्थित खुशी टेलीकाम नाम की मोबाइल दुकान से चोरी की। चोरों ने गैस कटर के जरिए दुकान के शटर को काटकर दुकान में रखे साढ़े 5 लाख रुपए और 30 लाख रुपए के कीमती मोबाइल उड़ा लिए।
जागरण संवाददाता, तुपुदाना। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधी बे लगाम हो गए हैं। अपराधियों और चोरों में पुलिस का डर बिल्कुल ही खत्म हो गया है।
जगन्नाथपुर थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित सेक्टर 2 मार्केट स्थित खुशी टेलीकाम में शनिवार की रात चोरों ने गैस कटर से शटर को काटकर दुकान के अंदर घुसे और दुकान के काउंटर में महाजन को देने के लिए रखे साढ़े 5 लाख रुपए नगद सहित लगभग 30 लाख रुपए का कीमती मोबाइल 1 घंटे के अंदर चोरी कर फरार हो गए।
दुकान के मालिक ने ये बताया
इस संबंध में दुकान के मालिक प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति दुकान बंद कर दुकान के ऊपर स्थित आवास में सोने गए थे नीचे दुकान में एक व्यक्ति सोता है और वह पीछे सोया हुआ था।अचानक रात के तीन बजे दुकान में रहने वाले व्यक्ति ने फोन किया कि शटर खुलने की आवाज आ रही है। प्रमोद कुमार तुरंत उपर स्थित आवास से नीचे उतरे और गेट का ताला खोलकर बाहर इधर-उधर देख तो उनको दिखा कि उनके दुकान खुशी टेलीकाम का शटर कटा हुआ है।
5 घंटे बाद भी थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे
चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इस संबंध में जगन्नाथपुर पुलिस को सूचना दिया गया सूचना के बाद गस्ती गाड़ी आई। घटना की सूचना देने के 5 घंटे बाद भी जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे थे, जबकि उनके क्षेत्र में इतनी बड़ी चोरी की घटना हो गई थी।दुकान में लगे सीसी कैमरा को चेक करने पर पता चला कि दो बजकर आठ मिनट पर दुकान का शटर गैस कटर से काटा गया था और दुकान के अंदर दो युवक घुसे थे जिसमें एक टोपी पहना और मास्क पहना हुआ था। जबकि दूसरे का पूरा चेहरा खुला हुआ था। दोनों चोर महेंगे मोबाइल अपने साथ ले गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।