Move to Jagran APP

Jharkhand Crime News: स्मार्टफोन चोरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोबाइल से जुड़े बैंक खातों से निकाले लाखों रुपये

साइबर अपराध थाने की पुलिस के हत्थे एक अपराधी चढ़ा है जो मोबाइल चोरी कर उसके पासवर्ड को अनलॉक करता था और उस मोबाइल से जुड़े खातों से रुपये निकालता था। अपराधी का नाम संतोष कुमार मंडल और वह धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के लायकडीह का रहने वाला है। पुलिस ने उससे एक मोबाइल दो सिमकार्ड व एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया है।

By Dilip Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sat, 11 May 2024 11:43 PM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 11:43 PM (IST)
स्मार्टफोन चोरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Crime News: सीआईडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो मोबाइल चोरी कर उसके पासवर्ड को अनलॉक करता था और उससे जुड़े खातों से रुपये निकालता था।

loksabha election banner

पुलिस ने ऐसे ही गिरोह से संबंधित एक अपराधी संतोष कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है, जो धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के लायकडीह का रहने वाला है।

पुलिस ने ये सामान किया बरामद

पुलिस ने उसके पास से कांड में शामिल एक मोबाइल, दो सिमकार्ड व एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। उस पर मोबाइल चोरी कर एक व्यक्ति के खाते से तीन लाख 25 हजार रुपये की अवैध निकासी का आरोप है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को ये बताया

साइबर अपराध थाने में दो मई को इससे संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वे 28 अप्रैल को रांची से ट्रेन से हाथीदह जा रहे थे।

इसी क्रम में सुबह करीब तीन बजे धनबाद स्टेशन पर पहुंचे तो पता चला कि उनके दोनों फोन बैग से चोरी हो गए हैं। चोरी गए मोबाइल फोन का पासवर्ड खोलकर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से अवैध हस्तांतरण कर लिया था।

मोबाइल का लॉक पैटर्न खोल कर निकालते थे रुपये

इस कार्य को करने के लिए साइबर अपराधी चोरी का मोबाइल लेकर उसके लॉक पैटर्न खोल देते थे। इसके बाद फोन में मौजूद निजी व बैंकिंग संबंधित जानकारी जुटाकर बैंक रजिस्टर्ड सिमकार्ड का प्रयोग कर इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड, ई-मेल आईडी रीसेट करके अलग-अलग बैंक खाता में ट्रांजेक्शन कर देवघर के विभिन्न एटीएम से निकासी कर लेते थे।

रुपये ट्रांसफर करने के लिए साइबर अपराधी वर्द्धमान पश्चिम बंगाल के विभिन्न बैंक खाताओं का इस्तेमाल करते थे। इसके लिए फर्जी पते पर सिमकार्ड लेकर उसका प्रयोग करते थे।

इन बैंक खातों में भी किया गया था अवैध हस्तांतरण

जिन खातों में अवैध हस्तांतरण हुआ है, उनमें फिनो बैंक खाता नंबर 20359098309, कोटक महिंद्रा बैंक खाता नंबर 6449984246, फेडरल बैंक खाता नंबर 77770142551213 व इंडियन बैंक खाता नंबर 7743269332 शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

पिटाई से कोयला चोर बेहोश, CISF के सब इंस्पेक्टर व जवान बनाए गए बंधक; मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे छुड़ाया

झारखंड के इस IPS ऑफिसर पर गिरी गाज, सरकार ने बिठाई जांच; पढ़ें क्या है पूरा मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.