Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand medical collages: MBBS पहले राउंड की काउंसिलिंग में संशोधन, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:38 PM (IST)

    झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने MBBS पहले राउंड की काउंसिलिंग में संशोधन किया है। संशोधन केंद्र की मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी के निर्देश पर किया है। इसके तहत राज्य मेधा सूची में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन अब गुरुवार तक हो सकेगा। पर्षद आठ अगस्त को नए सिरे से राज्य मेधा सूची का प्रकाशन करेगा।

    Hero Image
    एमबीबीएस की पहले राउंड की काउंसिलिंग के कार्यक्रम में संशोधन

    राज्य ब्यूरो, रांची । राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएचएमएस में नामांकन के लिए होनेवाली पहली काउंसिलिंग के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।

    झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने यह संशोधन केंद्र की मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी के निर्देश पर किया है। इसके तहत राज्य मेधा सूची में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन अब गुरुवार तक हो सकेगा।

    पर्षद आठ अगस्त को नए सिरे से राज्य मेधा सूची का प्रकाशन करेगा। नौ से 16 अगस्त तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा विकल्पों के भरने की प्रक्रिया पूरी होगी। 18 से 24 अगस्त तक सीटों का आवंटन होगा तथा 19 से 25 अगस्त तक आवंटित संस्थानों में नामांकन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्षद ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। पर्षद के अनुसार, वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उनके लिए फिर से आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी।