Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Accident: अप और डाउन लाइन पर तेजी से आ रही थी ट्रेनें, पटरी पर अचानक फंस गया ट्रॉली; फिर जो हुआ...

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 09:07 AM (IST)

    Train Accident मैक्लुस्कीगंज-टोरी के बीच एक बड़ा रेल हादसा ट्रैकमैन की सूझबूझ से टल गया। दरअसल उक्‍त रूट पर घटना के वक्‍त डाउन लाइन पर जम्मूतवी एक्स. और अप लाइन पर मालगाड़ी गुजरने वाली थी और इस बीच एक रेल लाइन पर एक ट्रॉली फंसा रहा। जहां ट्रैक्टर फंसा वहां पर लेबल क्रासिंग नहीं थी। ऐसे में ट्रैकमैन की समझदारी से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

    Hero Image
    मैक्लुस्कीगंज-टोरी के बीच टला बड़ा रेल हादसा- जागरण।

    जासं, मैक्लुस्कीगंज (रांची)। सीआईसी रेलखंड पर मैक्लुस्कीगंज और टोरी स्टेशन के बीच ट्रैकमैन की सतर्कता से रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा टल गया। चट्टीनदी पोल संख्या 167/3-5 के बीच डाउन और अप लाइन पर एक ट्रैक्टर की ट्राली खड़ी थी। उसी समय डाउन लाइन पर जम्मूतवी एक्स. और अप लाइन पर मालगाड़ी गुजरने वाली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैकमैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

    ट्रैकमैन विकास कुमार की नजर रेल लाइन पर खड़ी ट्राली पर पड़ी। उसने मैक्लुस्कीगंज स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद जम्मूतवी एक्सप्रेस और मालगाड़ी को रोक दिया गया। जिससे दुर्घटना टल गई।

    चट्टीनदी के पास रेल लाइन पार करने के दौरान बालू लोड एक ट्रैक्टर फंस गया। जहां ट्रैक्टर फंसा वहां पर लेबल क्रासिंग नहीं थी।

    चालक ने ट्राॅली समेत ट्रैक्टर निकालने की कोशिश की। जब सफलता नहीं मिली तो वह ट्राली अलग कर ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। बालू लोड ट्राली ट्रैक पर ही खड़ी रह गई। इसकी सूचना ट्रैकमैन ने मैक्लुस्कीगंज के रेलवे स्टेशन मास्टर मृत्युंजय कुमार को दी।

    रेलवे ट्रैक पर फंसी ट्राॅली

    इस तरह से टला हादसा

    मैक्लुस्कीगंज स्टेशन से 4.30 बजे अपलाइन से गुड्स ट्रेन खुली थी और डाउन लाइन पर जम्मूतवी एक्स. गुजरने वाली थी।

    स्टेशन मास्टर ने गुड्स ट्रेन को पोल संख्या 166/1 के निकट रुकवाया व टोरी स्टेशन मास्टर को सूचना देकर जम्मूतवी एक्स. को रुकवाया।

    रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमेश कुमार एवं मैक्लुस्कीगंज स्टेशन प्रबंधक अरुण भगत घटनास्थल पर पहुंचे और बालू लोड ट्राली को हटवाया। 4:30 से 6.15 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

    ये भी पढ़ें: 

    Teachers Appointment Result: 4 विषयों के शिक्षकों को मिल गया नियुक्त पत्र, 7 सब्जेक्ट का रिजल्ट लटकने से टीचर परेशान

    Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नववर्ष से स्कूली बच्चों को जागरूक करा रही विद्या भारती, कई सालों से किया जा रहा अवगत