Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Teachers Appointment Result: 4 विषयों के शिक्षकों को मिल गया नियुक्त पत्र, 7 सब्जेक्ट का रिजल्ट लटकने से टीचर परेशान

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 12:02 AM (IST)

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्लस टू हाई स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा के चार विषयों का तो अंतिम परिणाम जारी हो गया है लेकिन सात विषयों का परिणाम लटक गया है। चार विषयों में अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी मिल गए हैं वहीं सात विषयों के अभ्यर्थी प्रमाणपत्रों की जांच होने के बाद भी अंतिम परिणाम जारी नहीं होने से परेशान हैं।

    Hero Image
    4 विषयों के शिक्षकों को मिल गया नियुक्त पत्र (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Postgraduate Trained Teachers Appointment: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्लस टू हाई स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा के चार विषयों का तो अंतिम परिणाम जारी किया गया। सात विषयों का परिणाम लटक गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार विषयों में अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी मिल गए तथा शिक्षकों ने स्कूलों में योगदान भी दे दिया। वहीं, सात विषयों के अभ्यर्थी प्रमाणपत्रों की जांच होने के बाद भी अंतिम परिणाम जारी नहीं होने से परेशान हैं।

    इन विषयों का परिणाम हुए जारी

    आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले चार विषयों भूगोल, भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान विषय का अंतिम परिणाम जारी किया।

    इन विषयों का परिणाम नहीं हुआ जारी

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिया। दूसरी तरफ, हिंदी, संस्कृत, वाणिज्य, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र तथा गणित विषय का अभी तक अंतिम परिणाम जारी नहीं हुआ है।

    शिक्षकों की नियुक्ति का परिणाम जारी

    अभ्यर्थियों के अनुसार, आयोग के पदाधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने के कारण परिणाम जारी नहीं हो पा रहा है, जबकि जेपीएससी ने असिस्टेंट टाउन प्लान नियुक्ति का परिणाम जारी किया है। केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति का भी परिणाम जारी हुआ है।

    दूसरी तरफ, प्लस टू हाई स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। इन सात विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्लस टू हाई स्कूलों में 11 विषयों में 3,120 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया है। आयोग द्वारा विषयवार परिणाम जारी किया जा रहा है।

    ये भी पढे़ं-

    Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नववर्ष से स्कूली बच्चों को जागरूक करा रही विद्या भारती, कई सालों से किया जा रहा अवगत

    Jharkhand News: प्रधानमंत्री आवास बना भी नहीं... कागज में दिखा दिया तैयार, बिना निर्माण ही पूरी राशि का हुआ भुगतान