Maiya Samman Yojana को लेकर आया नया अपडेट, सीएम हेमंत ने दिया बड़ा बयान, बोले- महिलाओं को...
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंइयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को बढ़ी हुई राशि का भुगतान शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत महिलाओं को अब 2500 रुपये प्रति माह मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ उन्होंने इस योजना को लेकर एक और नया बयान दिया है।

राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि मंइयां सम्मान योजना को लेकर उन्होंने जो वादा किया था, उसे वे पूरा कर रहे हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को दिसंबर माह की बढ़ी हुई राशि ढाई हजार रुपये मिलनी शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर आगे लिखा मंइयां सम्मान योजना का कार्यक्रम शनिवार को रांची के नामकोम में आयोजित होनेवाला था।
इसमें झारखंड की महिलाओं को 2,500 रुपये की बढ़ी हुई वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाती। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर एक जनवरी तक सारे सरकारी कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं।
26 दिसंबर से ही भेजी जाने लगी है राशि
- इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से पांच लाभुक महिलाओं के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित करनेवाले थे। लेकिन अब यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इस योजना के तहत लाभुकों के खाते में 2,500 रुपये की राशि 26 दिसंबर से ही भेजी जाने लगी है।
- शनिवार को भी बड़ी संख्या में लाभुकों के खाते में राशि हस्तांरित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसी माह सभी लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित करने के निर्देश सभी उपायुक्तों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा है कि वर्ष के पूरे 30 हजार रुपये प्रत्येक महिला लाभुक को मिलेंगे।
सात दिनों का राजकीय शोक
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन को लेकर झारखंड में सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वयन) ने 26 दिसंबर 2024 से एक जनवरी 2025 तक सात दिवसीय राजकीय शोक को लेकर शुक्रवार को पत्र जारी किया।
इसके अनुसार उक्त अवधि में राज्य के उन सभी भवनों जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधा झुके रहेंगे। साथ ही राज्य में किसी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।
इस आलोक में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत शनिवार को प्रस्तावित राज्यस्तरीय कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
शनिवार को नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ट्रेनिंग ग्राउंड में भव्य आयोजन की तैयारी थी, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस योजना के तहत दिसंबर माह की राशि महिला लाभुकों के बैंक खाते में हस्तांतरित करनेवाले थे।
हालांकि, जिलों में पहले ही महिलाओं के बैंक खाते में दिसंबर माह की बढ़ी हुई 2,500 की राशि हस्तांतरित होनी शुरू हो गई है। शुक्रवार को भी लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित की गई। जहां तक कार्यक्रम की बात है तो राजकीय शोक की अवधि समाप्त होने के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है।
हालांकि, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत दिसंबर माह से लाभुकों को एक हजार रुपये की बजाय ढाई हजार रुपये मिलने हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने 5,225 करोड़ रुपये जिलों को आवंटित किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।