Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: एक ही खाते में जा रहा था 9 महिलाओं का पैसा, गड़बड़ी सामने आते ही उड़े अफसरों के होश! हो गया एक्शन

    जिला प्रशासन ने तीन अलग-अलग मामलों में कड़ी कार्रवाई की है। मंईयां सम्मान योजना की राशि सगे संबंधियों के खाते में डालने वाले तीन सीएससी संचालकों की आईडी निरस्त कर दी गई है। अबुआ आवास में अनियमितता के मामले में पंचायत सचिव और मुखिया को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है। धान खरीद में अनियमितता के मामले में रामपुर पैक्स संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    By Sandeep Keshri Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 19 Jan 2025 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, गढ़वा। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने तीन अलग-अलग मामलों में कड़ी कार्रवाई की है।

    उपायुक्त ने खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत में लाभुक की जगह सगे संबंधी के बैंक खाता में मंईयां सम्मान योजना की राशि डालने वाले तीन सीएससी संचालक की आईडी निरस्त करा दी है।

    अबुआ आवास में अनियमितता के मामले में पंचायत सचिव व मुखिया को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है। इसके साथ, बीडीओ को शोकॉज किया गया है।

    वहीं, धान खरीद में अनियमितता के मामले में रामपुर पैक्स संचालक पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहले मामले में मझिआंव प्रखंड के रामपुर पैक्स मे धान क्रय के दौरान कालाबाजारी संबंधी अनियमितता की शिकायत के आलोक में पैक्स अध्यक्ष रविंद्र सिंह पर थाने में प्राथमिकी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धान खरीद मामले में यह हुई कार्रवाई

    • डीसी के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। इस मामले में पैक्स अध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। मगर इसे संतोषजनक नहीं पाया गया।
    • शिकायत के आलोक में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी से जांच कराई थी। जिसमें उक्त पैक्स द्वारा उपार्जन पोर्टल में 5375 क्विंटल धान दर्ज कराया था।

  • मगर गोदाम में मात्र 2693 क्विंटल धान पाया गया था। निरीक्षण के समय लगभग 2300 क्विंटल धान गोदाम में नहीं पाया था। दूसरे मामले में डीसी ने अबुआ आवास में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की है।
  • खरौंधी पंचायत में अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास दिए जाने के मामले में उपायुक्त ने उक्त पंचायत के पंचायत सचिव शशि कुमार एवं मुखिया मंजु देवी को निलंबित करने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग से किया है।
  • वहीं, इस मामले में रविरंजन प्रखंड समन्वयक एवं रविंद्र कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, खरौंधी से पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण पृच्छा की गई है।
  • इस वजह से आईडी निरस्त

    वहीं तीसरे मामले में खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत के सीएससी संचालक नवनीत कुमार पटेल, सत्यनारायण गुप्ता एवं अजित प्रजापति द्वारा गलत मंशा से जान बूझकर मंईयां सम्मान योजना के कुछ लाभुकों के खाता संख्या एवं आईएफसी कोड के स्थान पर अपने सगे संबंधी, रिश्तेदार के खाता संख्या पोर्टल पर प्रविष्टि करने का मामला प्रकाश में आने के बाद डीसी के निर्देश पर तीनों सीएससी संचालकों का आईडी निरस्त कर दिया गया है।

    कहां-कहां गई योजना की राशि?

    मामला संज्ञान में आने के बाद अंचल अधिकारी, खरौंधी से जांच कराई गई थी। जिसमें योजना की राशि लाभुक के खाता में नहीं जाकर इनके या इनके सगे लोगों के खाता में जाने की पुष्टि हुई।

    जांच में स्पष्ट हुआ कि कूपा के सात लाभुकों की राशि सीएससी संचालक नवनीत पटेल की पत्नी रेशमी देवी, सत्यनारायण गुप्ता के अपने खाता में तथा नौ लाभुकों की राशि अजीत प्रजापति की माता लालती देवी के खाता में जा रही थी। जिसे प्रशासन के हस्तक्षेप पर लाभुकों के खाते में शिफ्ट करवाया गया।

    यह भी पढ़ें-

    मंइयां सम्मान योजना का नया पोर्टल खुला, महिलाओं की सबसे बड़ी दिक्कत दूर

    '6 महीने से मंईयां सम्मान योजना की...', महिलाओं ने किया खुलासा, बढ़ाई हेमंत सरकार की टेंशन