Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना पर बड़ा अपडेट, हेमंत सरकार लेने जा रही अहम फैसला

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 09:23 PM (IST)

    मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आधार की अनिवार्यता की छूट मार्च माह तक मिल सकती है। विभाग ने हाल ही में गजट प्रकाशन कर इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया था। अब इसमें छूट नहीं मिलती है तो उन महिला लाभुकों के खाते में जनवरी माह की भी किस्त नहीं जा पाएगी जिनका आधार उनके बैंक खाता से लिंक नहीं है।

    Hero Image
    मंईयां सम्मान योजना पर बड़ा अपडेट, हेमंत सरकार लेने जा रही अहम फैसला

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) का लाभ लेने के लिए आधार की अनिवार्यता की छूट मार्च माह तक मिल सकती है। महिला एवं बाल विकास विभाग में इसे लेकर तैयारी चल रही है। विभाग ने हाल ही में गजट प्रकाशन कर इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसमें छूट नहीं मिलती है तो उन महिला लाभुकों के खाते में जनवरी माह की भी किस्त नहीं जा पाएगी, जिनका आधार उनके बैंक खाता से लिंक नहीं है। बता दें कि इस योजना के संकल्प में दिसंबर माह तक ही बिना आधार के भी लाभ देने की बात कही गई थी।

    इधर, मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में अभी भी कई विसंगतियां हैं। उन्हें दूर करने के लिए जैप आइटी के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श चल रहा है। योजना में किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे, इसे लेकर भी पोर्टल को चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है।

    ये भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान के 2500 रुपये के लिए निकाला 'जुगाड़', मगर BDO ने कर दिया पर्दाफाश

    ये भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना के साथ हो गया खेला, खुलासे से हिली हेमंत सरकार, अधिकारियों में हड़कंप