Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: रामगढ़ में LIC ऑफिस के बाहर कैश अधिकारी को गोली मारकर 29 लाख लूटे, घायल अस्पताल में भर्ती

    By Tarun K BagiEdited By: Roma Ragini
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 08:14 AM (IST)

    Jharkhand Crime LIC कार्यालय से एसआइएस कंपनी के दो कर्मी बैंक में लाखों रुपये जमा करवाने जा रहे थे तभी बदमाशों ने फायरिंग कर रुपये लूट लिए। घटना के वक्त कैश वैन के अंदर ही बिना वर्दी पहने बंदूकधारी प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी एसआइएस के गार्ड व चालक बैठे रह गए।

    Hero Image
    रामगढ़ में LIC ऑफिस 29 लाख की लूट

    रामगढ़, जागरण संवाददाता। शहर के भीड़भाड़ वाले गोला रोड पर स्थित एलआइसी कार्यालय के बाहर मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे हथियारबंद अपराधियों ने कैश अधिकारी पर फायरिंग कर 29.34 लाख रुपये लूट लिए। फायरिंग में एसआइएस कंपनी के एक कैश अधिकारी घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल अधिकारी प्रेम कुमार मिश्रा के बाईं जांघ में गोली लगी है। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो बाइक पर सवार पांच-छह अपराधी कैश लूटने के बाद हथियार लहराते हुए गोलपार मुहल्ले के रास्ते से भाग निकले।

    एलआइसी कार्यालय से एसआइएस कंपनी के दो कर्मी 29,34,797 रुपये रिसीव कर मेन रोड स्थित आइडीबीआइ बैंक की शाखा में जमा करने जा रहे थे। कार्यालय के मुख्य द्वार के ठीक बाहर एसआइएस की कैश वैन खड़ी थी। जैसे ही एसआइएस के कैश अधिकारी प्रेम कुमार मिश्रा और संतोष पांडेय अपने-अपने हाथों में रुपयों से भरे बैग लेकर बाहर निकल कैश वैन की ओर आने लगे तभी हेलमेट व मास्क पहने अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें संतोष पांडेय बाल-बाल बच गए।

    गोली सीधे कैश वैन में जा लगी लेकिन दूसरी गोली प्रेम कुमार मिश्रा को लग गई। अपराधी दोनों से रुपयों से भरे बैग लूटकर भाग निकले। अचानक हुई गोलीबारी से घबराए सुरक्षाकर्मी और कैश अधिकारी ने भागकर अपनी जान बचाई।

    घटना की सूचना पाकर एसपी पीयूष पांडेय, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने एलआइसी कार्यालय पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

    बताया गया कि घटना के वक्त कैश वैन के अंदर ही बिना वर्दी पहने बंदूकधारी प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी एसआइएस के गार्ड व चालक बैठे रह गए। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरे जिले में नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है।