Jharkhand Crime: चीनी ठगों की मिलीभगत से रांची में साइबर अपराध के नेटवर्क का सरगना धराया,डिजिटल अरेस्ट समेत अन्य अपराधों में रहा है संलिप्त
साइबर अपराध थाने की पुलिस ने रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी साइबर ठगी के सरगना को दबोच लिया है। यह चीनी ठगों की मिलीभगत से रांची में संचालित साइबर अपराध के नेटवर्क में शामिल है। उसके पास से मिले बैंक खातों के विरुद्ध विभिन्न राज्यो में दर्ज निवेश घोटाले व डिजिटल अरेस्ट से संबंधित शिकायतें मिली हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। सीआइडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने शुक्रवार को रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
यह चीनी ठगों की मिलीभगत से रांची में संचालित साइबर अपराध के नेटवर्क में शामिल अपराधियों का मुख्य सरगना है और इस केस का आठवां गिरफ्तार आरोपित है।
इसके पास से एक मोबाइल, दो सिमकार्ड, तीन एटीएम, एक पासबुक व 32 हजार 500 रुपये नकदी की बरामदगी की गई है।
उसके पास से मिले बैंक खातों के विरुद्ध विभिन्न राज्यो में दर्ज निवेश, घोटाले व डिजिटल अरेस्ट से संबंधित शिकायतें मिली हैं। ये शिकायतें नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज हैं।
इसी केस में एक महीने पहले चार जुलाई को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित ओलिव गार्डन होटल से सात आरोपित गिरफ्तार किए गए थे। आरोपितों पर निवेश का झांसा देकर घोटाला करने, डिजिटल अरेस्ट जैसी धोखाधड़ी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप है।
यह गिरोह म्यूल बैंक खातों (अवैध कृत्यों के लिए खाताधारी की जानकारी के बगैर संचालित खाते) की व्यवस्था कर चीनी ठगों की मिलीभगत से अवैध ट्रांजक्शन करने में शामिल था।
चार जुलाई को साइबर अपराध थाने की पुलिस ने जिन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, उनमें बिहार के सिवान जिले के टाउन थाना फतेहपुर बाईपास रोड निवासी कुमार दीपक, यहीं के टाउन थाना क्षेत्र बबुनिया मोड़ निवासी प्रभात कुमार, मध्य प्रदेश के सागर जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र के
तिलीवार्ड सागर काली मंदिर के पास मेंबर गली निवासी लखन चौरसिया, बिहार के ही नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के घनेश्वर घाट निवासी कुमार सौरभ, नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के कुजैला रोड
निवासी शिवम कुमार, पटना जिले के दीदारगंज खाजपुर कच्छी दरगाह निवासी अनिल कुमार व पटना के ही गौरीचक थाना क्षेत्र के रामगंज का रहने वाला प्रदीप कुमार शामिल थे।
इनके पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, 11 सिमकार्ड, 14 एटीएम कार्ड, एक लैपटाप, एक चेकबुक, वाट्सएप, टेलीग्राम चैट से प्राप्त 60 म्यूल खाता की विवरणी बरामद की थी।
सीआइडी ने राज्य के आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, काल या निवेश प्रस्ताव से सतर्क रहें और किसी भी साइबर अपराध की सूचना हेल्पलाइन नंबर 1930 या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट साइबरक्राइम डाट जीओवी डाट इन पर दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।