Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: 644 इंडस्ट्रियल यूनिटों को अलॉट हुई थी जमीन, 85 हो गईं बंद; फैक्ट्री मालिकों के जवाब ने सभी को चौंकाया

    एक समय था जब कोकर तुपुदाना नामकुम और टाटीसिलवे में इंडस्ट्रियल एरिया की धमक थी लेकिन कालांतर में इंडस्ट्रियल एरिया की पहचान खत्म होती जा रही है। अब गिनी-चुनी फैक्ट्रियों के चिमनी से ही धुएं नजर आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक 85 यूनिटों में अब तक ताला लग चुका है। इसके अलावा कई अब भी बंद होने की कगार पर हैं।

    By Rajesh Pathak Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 13 Jan 2025 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रांची। एक समय था जब कोकर, तुपुदाना, नामकुम और टाटीसिलवे में इंडस्ट्रियल एरिया की धमक थी, लेकिन कालांतर में इंडस्ट्रियल एरिया की पहचान खत्म होती जा रही है। अब गिनी-चुनी फैक्ट्रियों के चिमनी से ही धुएं नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलमेंट अथॉरिटी (जियाडा) के आंकड़ों के अनुसार, तुपुदाना, कोकर, टाटीसिलवे, नामकुम व तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया में 644 औद्योगिक इकाइयों को जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन वर्तमान में मात्र 453 औद्योगिक इकाई ही एक्टिव हैं।

    अब तक इन औद्योगिक क्षेत्रों में 85 औद्योगिक इकाई बंद हो चुके हैं। हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) धीरे-धीरे बंद होने के कागार पर आ गई है।

    इससे एचईसी आधारित छोटी-छोटी कंपनियां बंद हो गई हैं। इससे रोजगार के अवसर जाते रहे। अगर सरकार का इस पर ध्यान होता तो यहां पर बेरोजगारी कम होती।

    इंडस्ट्रियल एरिया में 64 इकाई निर्माणाधीन, 17 प्रक्रियाधीन हैं, जबकि एक इकाई की ओर से अब तक आवंटित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। 25 इकाइयों को आवंटित जमीन का निरस्तीकरण किया जा चुका है।

    अब सर्विस सेक्टर को दी जा रही जमीन

    इंडस्ट्रियल एरिया में अब सर्विस सेक्टर से संबंधित उद्योगों को भी प्लाट आवंटित किए जा रहे हैं। कालांतर में इन औद्योगिक क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक छोटे, मध्यम व लघु उद्योग स्थापित किए गए थे।

    यहां सिंगल विंडो सिस्टम काम नहीं कर रहा है। उद्यमियों को लाइसेंस नहीं मिल पा रहा है। कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में सर्विस सेक्टर की कई कंपनियां आ गई हैं। इंडस्ट्री गायब हो रहे हैं। उद्यमियों को छोटा प्लाट दें। इंफ्रास्ट्रक्चर हो। अड़चनें हर कदम पर हैं। अधिकारी उद्यमियों को आगे बढ़ने नहीं देते। अधिकारी अपना निर्णय नहीं ले पाते हैं। कोई अच्छा उद्यमी अब झारखंड में नहीं रहना चाहता है। अन्य राज्यों में अवसर ज्यादा है।- एनसी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, जेसिया।

    इंडस्ट्रियल एरिया में मेडिसीन, सेरामिक, प्लास्टक बाल्टी, मग व जग, लेदर शूज, हैंडलुम गुड्स, रेडीमेड गारमेंट्स, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट्स आइटम्स, वैशाली एक्सरसाइज बुक, रबर प्रोडक्ट्स, मिनरल वाटर बनाए जाते थे। 

    इसके अलावा यहां फायर ब्रिक्स, बिस्कि, वुडेन फर्नीच, नट, बोल्ट, वाशर व स्क्र, साफ्ट ड्रिं, वोल्टेज स्टेबिलाइजर, मेटा चाक स्पीकर इंटरकाम सिस्टम, एग्रीकल्चर इक्वीपमेंट्स, डिटर्जेंट पाउड, आइसक्रीम कैंडी इत्यादि का भी उत्पादन होता था। राज्य सरकार को इन औद्योगिक इकाइयों से राजस्व भी मिलता था।

    जिस प्रकार आदित्यपुर में छोटी-छोटी कंपनियां टाटा व टाटा मोटर्स पर आश्रित हैं, उसी प्रकार कोकर, तुपुदाना, नामकुम व टाटीसिलवे में स्थापित कई औद्योगिक इकाई एचईसी पर आश्रित थे। जब एचईसी की स्थिति खराब हुई तो धीरे-धीरे कई कंपनियां बंद होती गईं। इनमें से कई औद्योगिक इकाईयों ने अपने उत्पाद का नेचर बदल दिया।

    - सुधीर कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, रियाडा।

    इंडस्ट्रियल एरिया में ये कंपनियां हो चुकी हैं बंद

    कोकर इंडस्ट्रियल एरिया

    • इंडस इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड : सेरामिक केपासिटर्स
    • यूनिवर्सल इंडस्ट्रीज : साप
    • जगत इंडस्ट्रीज : लीफ स्प्रिंग
    • जीसी घोष : रसगुल्ला
    • ड्रग रिसर्च लेबोरटरीज : मेडिसीन
    • पाली आर्ट इंडस्ट्रीज : प्लास्टक बकेट, मग एंड जग
    • मीना स्टील हाउस : आयरन एंड स्टील फेब्रिकेशन
    • न्यू कुमार इंडस्ट्रीज : इंडस्ट्रियल हैंड ग्लव्स एंड सेफ्टी बुट्स
    • इंडस्ट्रियल शू मैनुफैक्चरिंग : लेदर शूज मैन्युफैक्चरिंग
    • सोना इंसुलेटेड वायर : इंसुलेटेड कापर एंड एलुमिनियम वायर्स
    • कामन फैसिलिटी सर्विसेस : कामन फैसिलिटी मशीन शाप
    • पिंकी प्लास्टिक : प्लास्टिस ग्रेन्युल्स
    • टाय डेवलपमेंट सेंटर : वुडेन टायज एंड आर्टिफैक्ट्स
    • बीएस लेदर डेवलपमेंट कारपोरेशन : लेदर शूज आदि
    • सेलदा स्वांसी वीवर्स कारपोरेशन : हैंडलूम गुड्स
    • यूएसएएस इंटरप्राइजेज : रेडीमेड गारमेंट्स
    • बीएस हैंडलूम डेवलपमेंट कारपोरेशन : हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट्स आइटम्स
    • सिद्धेश्वरी इंटरप्राइजेज : वैशाली एक्सरसाइज बुक
    • ईएसएस ईएसएस इंटरप्राइजेज : रिपेयरिंग आफ वाटर प्यूरीफायर
    • फिल्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी : फिल्टर एलीमेंट
    • आरएल इंटरप्राइजेज : रिपेयरिंग एंड मेटनेंस आफ होम अप्लाएंसेस

    तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1

    कंपनी का नाम उत्पाद

    • बिहार प्रेसिजन मसीन टूल्स : जिग्स एंड फिक्सचर
    • गैलेक्सी गियर इंजीनियरिंग वर्क्स : गियर्स
    • गुड्डू इंटरप्राइजेज : स्टील फेब्रिकेशन
    • जेके इंडस्ट्रीज : कन्वेयर्स आइडलर्स एंड रोलर्स
    • नेशनल ट्यूब इंडस्ट्रीज : लांसिंग पाइप
    • एसके हलदर एंड कंपनी : मशीन शाप
    • युनाइटेड स्टील : स्टील कास्टिंग
    • न्यू बिहार इंडस्ट्रीज : ब्लैक इंसुलेशन टैप
    • शांति इंजीनियरिंग वर्क्स : रबर प्रोडक्ट्स
    • इंडस्ट्रियल फीडर : फरासे एंड नन-फरासे
    • रीना इंटरप्राइजेज : स्टील फाउंड्री
    • रमेशेस इंडरप्राइजेज : मशीन शू
    • मोनास्टिक इंडिया फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड : एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, बेसिकली फ्लोर
    • दुर्गा इंटरप्राइजेज : वीड्स, वाशर राहत, स्माल एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट्स एंड एसेसरीज आफ एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट्स
    • कोरांटो फार्मास्युटिकल्स : एलोपेथिक मेडिसीन
    • स्वास्तिक गौतम फूड एंड ब्रिवरेज प्राइवेट लिमिटेड : मिनरल वाटर
    • हिंदुस्तान इंडस्ट्रीज गियर : मशीन शाप
    • पाठक रीफेक्टरीज : फायर ब्रिक्स
    • टेक्नो क्राफ्ट इंटरप्राइजेज : कटिंग टूल्स
    • गुलाब इंडस्ट्री : इंडस्ट्रियल फास्टनर्स
    • आयरोनिया : थ्रेडिंग टूल्स केबल्स
    • इंडियन प्रेसट्रेसिंग कंपनी : प्रेसट्रेसिंग एंकोरेज्स
    • यूनिवर्सल इंजीनियरिंग एंड इक्वीपमेंट्स : फेब्रिकेशन एंड मैन्युफैक्चरर आफ मशीन एंड इलेक्ट्रिकल्स
    • हटिया इंजीनियरिंग कांपलेक्स : कार्बाइड टिप टूल्स
    • आरती इंजीनियरिंग वर्क्स : फेब्रिकेशन मशीनिंग आफ इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स
    • विशाल फेब्रिकेशन : मोटर वाइंडिंग

    तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2

    कंपनी का नाम उत्पाद

    • इलेक्ट्रिक मैकेनिकल इंटरप्राइजेज : स्क्रैप प्रोसेसिंग
    • विशु इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड : सरफेस रीकंडीशनिंग रिपेयर फेब्रिकेशन
    • रूबी बिस्किट : बिस्किट
    • संजीव इंटरप्राइजेज : एक्सकेवेटर स्पेयर्स रोलर्स
    • श्योर स्टाप ब्रेक्स प्राइवेट लिमिटेड : ब्रेक लाइनिंग
    • बेल्टराड इंडस्ट्रीज : वेल्डिंग इलेक्ट्राड्स
    • डिस्मिलर : नन-इडिबल आयल
    • उल्का मोनोफ्लैक्स : ग्राइंडिंग रिफ्रैक्टरीज मटेरियल्स
    • स्पांसर डिस्टिलरीज : एलएमएफएल
    • प्रगति रीफ्रैक्टरीज एंड मिनरल्स : मिनरल ग्राइंडिंग
    • कोशी स्टील प्रोसेसिंग : स्क्रैप प्रोसेसिंग
    • युनाइटेड फेंस एंड कंपनी : साफ्ट ड्रिंक
    • स्नो वाइट : ड्राई क्लीनिंग
    • ऋषि इंटरप्राइजेज : वुडेन फर्नीचर
    • पालीविन केबल्स : हाउसहोल्ड प्लास्टिक मोल्डेड गुड्स
    • टीएंडटी स्टील : एमएस इनगाट
    • युवराज फ्लोर मिल्स : फ्लोर मिल
    • पांडवा सेरामिक्स : रीफ्रैक्टरीज ब्रिक्स

    नामकुम इंडस्ट्रियल एरिया

    कंपनी का नाम उत्पाद

    • फोटो विजुअल्स : कलर फोटो एंड फिल्म प्रोसेसिंग
    • अधिकार डिटर्जेंट : डिटर्जेंट पाउडर
    • ग्रीनले आइसक्रीम कैंडी : आइसक्रीम कैंडी
    • शिव इंडस्ट्रीज : फ्लेक्सो प्रिंटिंग पीवीसी

    बंद औद्योगिक इकाई

    • तुपुदाना : 57
    • कोकर : 16
    • नामकुम : 01
    • टाटीसिलवे फेज-1 : 05
    • टाटीसिलवे फेज-2 : 06

    एक्टिव औद्योगिक इकाई

    • तुपुदाना : 194
    • कोकर : 136
    • नामकुम : 43
    • टाटीसिलवे फेज-1 : 45
    • टाटीसिलवे फेज-2 : 35

    कुल आवंटित इकाई

    • तुपुदाना : 316
    • कोकर : 173
    • नामकुम : 51
    • टाटीसिलवे फेज-1 : 57
    • टाटीसिलवे फेज-2 : 48

    वर्तमान में इंडस्ट्रियल एरिया में उत्पादों का स्वरूप

    तुपुदाना फेज-1

    वेयरहाउसिंग, कामर्शियल माल विथ मल्टीप्लेक्स होटल, जिंक बार, जिंक ब्लाक्स, एश पाउडर एंड जिंक सलफेट, हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मशरूम, कल्टीवेशन एंड प्रोसेसिंग, केक्स एंड ब्रेड, आटोमोबाइल रिपेयरिंग, सर्विसिंग एंड रिटेल आउटलेट आफ पेट्रोलियम, ग्लास मिरर, गियर कटिंग, गियर बाक्स एंड कपलिंग, स्टील फेब्रिकेशन, मैन्युफैक्चरिंग आफ प्लास्टिक कैप्स, प्लास्टिक ग्रेनुअल्स, एसी-डीसी ड्राइव, वुली, पब्लिशिंग आफ डेली न्यूजपेपर।

    तुपुदाना फेज-2

    बिस्किट एंड एलायड प्रोडक्ट्स, मेडिसीन, होटल, सोलर पैनल, फूड प्रोडक्ट, पेंट्स एंड प्राइमर, पीवीसी पाइप, नन-एडिबल आयल, बाटल वाशिंग, हर्बल एक्सट्रेक्ट, बाइसाइकल, कंक्रीट ब्लाक्स, आफसेट प्रिंटिंग, वेयरहाउसिंग।

    तुपुदाना एस्टेट

    सीआइ पाइप फिटिंग, वे-ब्रिज।

    टाटीसिलवे फेज-1

    गैस रिफिलिंग स्टेशन, कोरूगेटेड बोर्ड एंड बाक्सेस।

    टाटीसिलवे फेज-2

    व्हीट रोलर, फ्लावर मिल्स, डुपलेक्स बोर्ड, अचार।

    बिजली 24 घंटे में 24 बार ट्रिप करती है। उत्पादन लागत काफी अधिक है। प्लास्टिक व आयल फैक्ट्रियों में बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण वेस्टेज अधिक है। जियाडा की ओर से जमीन का आक्शन किया जा रहा है, जिसे छोटे मैन्युफैक्चरर ले नहीं पा रहे हैं। नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित नहीं किए जा रहे हैं। पैसे देने के बाद भी यहां उद्यमी परेशान हैं। सरकार की पालिसी अच्छी नहीं है। जब तक औद्योगिक मंडी नहीं बनेगी इंडस्ट्री का विकास नहीं होगा।- विनोद कुमार अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष, जेसिया।

    तुपुदाना

    सर्विसिंग आफ व्हीकल, मैन्युफैक्चरिंग आफ ब्लड कलेक्शन ट्यूब।

    कोकर

    आपसेट प्रिंटिंग, मिनरल वाटर, वुडेन फर्नीचर एंड इंप्लीमेंट्स, आयरन एंड स्टील कास्टिंग, जिंक गेलवनाइजिंग, लेमिनेटेड प्रोडक्ट।

    नामकुम

    ब्लैक एंड व्हाइट एंड कलर टीवी एसेंबली, कैसेट, टेप रिकार्डर, एंप्लीफायर एंड इन्वर्टर, टीवी ट्यूनर, सत्तू एंड बेसन।

    रांची में बिजली और मजदूर सबसे बड़ी समस्या है। 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है। बिजली व मजदूरी की दर काफी अधिक है।राज्य की पालिसी भी उपयुक्त नहीं है। उद्यमियों के लिए सब्सिडी की कोई सुविधा नहीं है। इस कारण कई उद्यमी रांची से अपना कारोबार समेटकर छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर गए। वहां राज्य सरकार की पालिसी अच्छी है। यहां की सरकार उद्यमियों को सभी प्रकार की सुविधाएं दे रही है।- विमल लखोटिया, उद्यमी।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand News: झामुमो से नजदिकियां बढ़ा रहे लोबिन हेंब्रम, क्या BJP को मिलेगा झटका? नए बयान से सियासी हलचल तेज

    19 साल बाद बना शुभ संयोग, इस बार 3 राशियों के लिए फायदेमंद साबित होगा मकर संक्रांति; इन मंत्रों का करें जाप