पहली बार जेल में लालू से मिले तेजप्रताप, कोर्ट में भी रहे साथ-साथ
चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीबीआइ के विशेष कोर्ट में पेश हुए।
जागरण संवाददाता, रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आज जेल में पहली बार उनके बेटे तेजप्रताप ने मुलाकात की। इसके बाद लालू डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाले के मामले में सीबीआइ के विशेष कोर्ट में पेश हुए। इस मौके पर लालू के साथ तेजप्रताप भी रहे। कोर्ट में लालू से मिलने की होड़ लगी रही। चरण स्पर्श कर लोगों ने लालू से आशीर्वाद लिया। कोर्ट रूम में लालू व तेजप्रताप साथ-साथ बैठे रहे।
लालू सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए। लालू सहित जेल में बंद अन्य आरोपी जगदीश शर्मा, डा. आरके राणा, बेक जुलियस, फुलचंद सिंह सहित अन्य आरोपियों को भी पेश किया गया। मामले में सीबीआइ की ओर से गवाही दर्ज होने की तिथि निर्धारित है। यह मामला 139.35 करोड़ रुपये अवैध निकासी से संबंधित है।
दुमका मामले में भी पेश हुए लालू
दुमका मामले में भी लालू पेश हुए। लालू सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश हुए। दुमका मामले में बेक जुलियस को छोड़कर लालू व अन्य आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश होना था। लेकिन वे कोर्ट में आकर पेश हुए हैं। जब उन्हें बताया गया कि उन्हें वीसी से पेश होना था तो लालू ने कहा कि हमलोग यहीं आएं हैं बोल दिया जाए।
लालू से मिले पूर्व मंत्री दुलाल
झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुईया व पार्षद उर्मिला यादव लालू से मिले। दुलाल ने लालू से बात की। कहा कि वे आय से अधिक मामले में कोर्ट आएं हैं। लालू ने कहा कि और सब ठीक है न। पार्षद ने भी बात की। राजद के प्रदेश प्रवक्ता डा मनोज ने पार्षद को लालू से मिलाया। लालू ने कार्यकर्ता से कहा, तनी खैनी बनाव.. खैनी भी बनी और लालू उसे खा लिए।
पूर्व मंत्री दुलाल।
बीएन शर्मा ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल
चारा घाटाले के चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में तत्कालीन जिला पशुपालन पदाधिकारी बीएन शर्मा ने आज सरेंडर किया है। शर्मा को सरेंडर के बाद जेल भेज दिया गया है। शर्मा ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में आत्मसमर्पण किया। कोर्ट ने 24 जनवरी को दोषी ठहराते हुए उन्हें सजा सुनाई थी। सजा के दिन वे कोर्ट में हाजिर नहीं थे। अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी करते हुए लालू सहित अन्य अभियुक्तों को सजा सुनाई थी।
जेल में तेजप्रताप से मिले लालू
रांची के होटवार जेल में आज सुबह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके पुत्र तेज प्रताप मिले। जेल जाने के बाद पहली बार तेजप्रताप अपने पिता लालू से मिले हैं। लालू से मिलने के बाद तेजप्रताप मीडिया से बिना बात किए निकल गए। तेजप्रताप के अतिरिक्त दो अन्य लोगों से भी लालू मिले। जेल के बाहर लालू के समर्थक जुटे हैं। सोमवार को लालू से मुलाकात का दिन होता है। नियमानुसार लालू तीन लोगों से मिल सकते हैं।
तेजप्रताप ने कहा कि सामंती सरकार के खिलाफ समाजवाद की ताकत को बरकरार रखना है। उन्होंने झारखंड के नेता विरोधी-दल हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात की।
लालू ने कहा, नया चावल व दाल लेते आएं, माड़ भात खाएब
सीतामढ़ी की विधायक मंगिता देवी से लालू ने नए चावल का माड़ भात की मांग की। लालू ने उनसे दाल भी लाने को कहा, कोर्ट रूम में बातचीत के दौरान लालू ने इच्छा जताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।