Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में कोयला कारोबारी पर फायरिंग मामले में अमन साहू का आदमी घटना की ले रहा जिम्मेदारी

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jan 2022 11:44 AM (IST)

    Jharkhand Crime News दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) के बालीगंज (Ballygunge) में शरत बोस रोड (Sarat Bose Road) पर कोयला कारोबारी (Coal Trader) के कार्यालय पर हुई फायरिंग की घटना में झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू (Gangster Aman Sahu) का हाथ है।

    Hero Image
    कोलकाता में कोयला कारोबारी पर फायरिंग मामले में अमन साहू का आदमी घटना की ले रहा जिम्मेदारी

    रांची, जागरण संवाददाता। Jharkhand Crime News : दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) के बालीगंज (Ballygunge) में शरत बोस रोड (Sarat Bose Road) पर कोयला कारोबारी (Coal Trader) के कार्यालय पर हुई फायरिंग की घटना में झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू (Gangster Aman Sahu) का हाथ है। इस घटना में अपना हाथ होने की जिम्मेदारी रांची (Ranchi) और आसपास के जिले में अपराध की दुनिया में सक्रिय अमन साहू गैंग (Aman Sahu Gang) ने ली है। ऐसा पुलिस का मानना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमन साहू का दाहिना हाथ बताते हुए घटना की ले रहा जिम्मेदारी

    खुद को अमन साहू गिरोह का बताने वाले मयंक सिंह नामक एक अपराधी का मैसेज वायरल हुआ है। इसमें वह खुद को अमन साहू का दाहिना हाथ बताते हुए कोलकाता में कोयला कारोबारी अनुराग पोद्दार के ऑफिस में हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ले रहा है।

    कोयला कारोबारियों को भी दी गई है धमकी

    कोयला कारोबारी को उसने चेतावनी भी दी है कि अगर रंगदारी नहीं दी तो नतीजा खराब होगा और कहा गया है कि वह अमन साहू की बात को अनसुना ना करें। इसमें है कि कोयला कारोबारी अगर कोयलांचल में कारोबार कहना चाहते हैं तो अमन साहू से बात करनी होगी। इसमें कोलकाता के अन्य कोयला कारोबारियों को भी धमकी दी गई है।

    कोलकाता पुलिस हरकत में आई

    बताते हैं कि इसके बाद कोलकाता के कोयला कारोबारियों में दहशत का माहौल है। कारोबारियों ने कोलकाता पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसके बाद कोलकाता पुलिस हरकत में आ गई है।

    अपराधी के मोबाइल का लोकेशन किया जा रहा ट्रैश

    सूत्रों की मानें तो कोलकाता पुलिस झारखंड आकर अमन साहू गैंग के मयंक सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करेगी। पुलिस इस बात की टोह में लग गई है कि मयंक सिंह ने जो ऑडियो वायरल किया है, वह किस मोबाइल से किया गया है, और उसका लोकेशन कहां है।

    फायरिंग मामले में एक धमकी भरा पत्र भी मिला

    कोलकाता पुलिस ने रांची पुलिस से भी इस संबंध में संपर्क किया है और अमन साहू गैंग के तार तलाशे जा रहे हैं। इन्हीं तार के जरिए मयंक सिंह तक पहुंचने की कोशिश हो रही है। कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मुरलीधर शर्मा ने कहा है कि कोयला कारोबारी के कार्यालय पर फायरिंग मामले में एक धमकी भरा पत्र भी मिला है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।