Ranchi News: समय पर नहीं पहुंचा खाना, कावेरी रेस्टोरेंट में ग्राहकों को लाठियों से पीटा; वीडियो हो रहा वायरल
रांची के लालपुर स्थित कावेरी रेस्टोरेंट में खाना परोसने में देरी होने पर ग्राहकों और रेस्टोरेंट कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि मैनेजर और सुरक्षाकर्मियों ने ग्राहकों को लाठियों से पीटा जिससे कई घायल हो गए। घटना के समय पुलिस मौजूद थी लेकिन उसने हस्तक्षेप नहीं किया। घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, रांची। लालपुर थाना क्षेत्र स्थित कावेरी रेस्टोरेंट में शनिवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई जब, महज खाना समय पर देने की बात कहने पर ग्राहकों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
आरोप है कि रेस्टोरेंट के मैनेजर और सुरक्षाकर्मी ने ग्राहकों को लाठियों से बुरी तरह पीटा जिससे कुछ लोगों के सिर फट गए और खून बहने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राहक लंबे समय से ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे। जब उन्होंने शांतिपूर्वक खाना समय पर परोसने की बात कही तो रेस्टोरेंट स्टाफ भड़क उठा और बातों-बातों में मारपीट शुरू हो गई।
यह पूरी घटना लालपुर थाना की पुलिस की मौजूदगी में हुई। लेकिन पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे और हस्तक्षेप नहीं किया। घटना के बाद घायल ग्राहकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, कावेरी रेस्टोरेंट प्रबंधन की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।
वहीं, पुलिस की निष्क्रियता पर मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर पुलिस खुद घटनास्थल पर मौजद थी और फिर भी कार्रवाई नहीं की तो आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा।
वायरल हो रहा वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ग्राहकों को लाठियों से पीटा जा रहा है और पुलिसकर्मी बस देख रहे हैं।
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने दोषी रेस्टोरेंट स्टाफ और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में लालपुर थाना में भी काफी देर तक हंगामा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।