Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: कौन हैं के राजू? जिन्हें बनाया गया झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी, राहुल गांधी के हैं करीबी

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 10:21 PM (IST)

    कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। पार्टी ने बिहार पंजाब मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं। इसी क्रम में झारखंड में भी नए प्रभारी बनाए गए। के राजू को झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस ने कृष्णा अलावरु को बिहार का प्रभारी बनाया है। हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश बीके हरिप्रसाद को हरियाणा मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया।

    Hero Image
    के राजू बनाए गए झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, जागरण। Jharkhand Political News Today: रांची कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में गुलाम अहमद मीर को प्रदेश प्रभारी पद से हटाते हुए के राजू की इस पद पर नियुक्ति की है। के राजू लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विश्वस्त और उनकी कोर टीम का हिस्सा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं के राजू?

    आंध्रप्रदेश कैडर के 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे के राजू ने वर्ष 2013 में स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली थी। वे केंद्र में तत्कालीन यूपीए सरकार के वक्त सोनिया गांधी के नेतृत्व में गठित राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सचिव थे। सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा और खाद्य सुरक्षा बिल का ड्राफ्ट तैयार करने में उनकी अहम भूमिका थी।

    कांग्रेस महासचिव महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ने इस आशय का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी महासचिव और डा. सैदर नसीर हुसैन को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख का प्रभारी महासचिव घोषित किया है।

    अन्य राज्यों में भी बदले प्रभारी

    इसके अलावा रजनी पाटिल हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़, बीके हरिप्रसाद हरियाणा, हरिश चौधरी मध्यप्रदेश, गिरिश चोडणकर तमिलनाडु एवं पुडुचेरी, अजय कुमार लुलु ओडिशा, मीनाक्षी नटराजन तेलंगाना, सप्तगिरी शंकर उल्का मणिपुर, त्रिपुरा एवं सिक्किम एवं कृष्णा अलावारु बिहार के प्रभारी बनाए गए हैं।

    कोर एजेंडे पर कांग्रेस का फोकस के राजू को झारखंड प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के ठीक पहले आलाकमान ने सभी मंत्रियों और विधायकों को दिल्ली बुलाकर बैठक की थी।

    इसमें कांग्रेस के कोर एजेंडे पर फोकस करने की हिदायत दी गई है। के राजू पर इसका दबाव होगा कि वे जातीय जनगणना के साथ-साथ उन वादों पर पार्टी को खरा उतारे, जो चुनाव के दौरान किए गए थे।

    ये भी पढ़ें

    Ranchi News: स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर बन बचाई महिला की जान, सांसें थमती देख दिखाई सूझबूझ; लोग कर रहे तारीफ

    Hazaribagh News: जिस दिन छपकर आना था शादी का कार्ड, उसी दिन निकली कैप्टन करमजीत की अंतिम यात्रा