Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर बन बचाई महिला की जान, सांसें थमती देख दिखाई सूझबूझ; लोग कर रहे तारीफ

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 08:18 PM (IST)

    गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर हुए सड़क हादसे में एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान वह जब परिवार से मिल रहे थे तभी अचानक मृतक की मां सुरजमनी मरांडी की तबीयत खराब हो गई। तुरंत ही मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने महिला को सीपीआर दिया और उनकी जान बचा ली।

    Hero Image
    स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक की मां को दी नई जिंदगी। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। नारायणपुर के पाबिया केंदुआटांड गांव में जो घटना घटी, उसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। गुरुवार को गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 11 वर्षीय विशाल मुर्मू की मृत्यु हो गई थी।

    इस घटना से परिवार पूरी तरह से टूट गया है, माता-पिता के लिए अपने बेटे की मौत स्वीकार करना मश्किल था। चारों ओर मातम पसरा हुआ था, आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। जब वह वहां पहुंचे, तो माहौल गमगीन था। मंत्री के पहुंचने के बाद मृतक की मां सुरजमनी मरांडी की हालत अचानक बिगड़ने लगी। दर्द और सदमे से उनकी सांस रुकने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने सीपीआर देकर बचाई जान

    मृतक की मां की खराब तबीयत होते देख स्वास्थ्य मंत्री ने बिना देर किए तुरंत सीपीआर देना शुरू किया। कुछ ही पलों में अचानक मां की धड़कनें लौट आई, आंखों में हल्की हरकत हुई और कुछ ही देर में उनकी सांसें फिर से चलने लगी।

    मृतक की मां के होश में आने पर सभी ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके बाद मंत्री ने तुरंत तीन और डाक्टरों को बुलाया और इलाज की पूरी व्यवस्था करवाई।

    वहीं, पर मौजूद गांववालों ने कहा कि गांव के लोगों के लिए मंत्री केवल एक नेता नहीं, वह एक संरक्षक, एक सच्चे जनसेवक और एक कुशल डॉक्टर के रूप में उभरकर सामने आए हैं। इरफान अंसारी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और उनकी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

    बनाया जाएगा स्पीड ब्रेकर

    इसके साथ मंत्री अंसारी ने प्रशासन को आदेश दिया कि जहां हादसा हुआ, वहां स्पीड ब्रेकर बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सके। इस घटना के बाद लोग यही कह रहे हैं कि जब जनता का नेतृत्व सही हाथों में होता है, तो वह सिर्फ शासन नहीं करता, बल्कि हर दुख में साथी बनकर खड़ा रहता है।

    स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक और कर्मियों ने दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

    वहीं, दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में कार्यक्रम आयोजित कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने मोमबत्तियां जलाकर और फूल अर्पित कर शहीदों को नमन कर उनकी वीरता और बलिदान को याद किया।

    इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की है।

    हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और हमेशा उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस मौके पर देशभक्ति गीत भी गाए गए।

    इस मौके पर डॉ. नेहा पांडेय, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार साहू, अरुण कुमार यादव, सरिता, बबीता देवी, रणधीर कुमार, रानी, मो. नसीम, सुजीत कुमार सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- 

    Hazaribagh News: जिस दिन छपकर आना था शादी का कार्ड, उसी दिन निकली कैप्टन करमजीत की अंतिम यात्रा

    Koderma News: नाबालिग बहन का गला दबाया, शव को सेप्टिक टैंक में डाला; फिर 8 दिन बाद टुकड़ों में काटा