Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC: सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, इन भाषाओं में दे सकेंगे परीक्षा

    By Neeraj AmbasthaEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 06:30 AM (IST)

    पूर्व में जारी सूचना के तहत आनलाइन आवेदन के क्रम में परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए नौ सितंबर तक लिंक खुला रहेगा तथा 11 सितंबर तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होगा। समर्पित आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 13-15 सितंबर तक होगा। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य एवं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी।

    Hero Image
    JSSC: सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर नियुक्ति के लिए आनलाइन आवेदन आज से। (File Photo)

    ब्यूरो, रांची: सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर नियुक्ति के लिए मंगलवार से आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 19 जुलाई को जारी सूचना के तहत आनलाइन आवेदन सात सितंबर तक भरे जाएंगे। इससे पहले आयोग ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अनुरोध पर इसमें आवेदन की शर्तों में कुछ बदलाव किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत अधिकतम आयु सीमा की गणना अब एक अगस्त 2016 से होगी। परीक्षा के नाम में भी संशोधन किया गया है। अब इसका नाम झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 किया गया है। साथ ही अब संस्कृत, उर्दू, उड़िया तथा बांग्ला भाषा में भी अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे।

    'घरवालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा...,' CM हेमंत का दावा- शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड का होगा वर्चस्व

    संशोधन 13-15 सितंबर तक

    आयोग द्वारा पूर्व में जारी सूचना के तहत आनलाइन आवेदन के क्रम में परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए नौ सितंबर तक लिंक खुला रहेगा तथा 11 सितंबर तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होगा। समर्पित आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 13-15 सितंबर तक होगा।

    मगध जोन के सक्रिय नक्सलियों के राज उगलेंगे कुख्यात विजय आर्य और आनंदी, तीन दिनों तक पूछताछ करेगी NIA

    बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य एवं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी। कुल पदों में 50 प्रतिशत पद सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए आरक्षित किए गए हैं। शेष 50 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति होगी।

    सहायक आचार्य के 50 हजार पद सृजित

    पारा एवं गैर पारा दोनों श्रेणी के अभ्यर्थियों को उक्त परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। बता दें कि पहली बार प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कम वेतनमान में सहायक आचार्य के 50 हजार पद सृजित किए गए हैं। इनमें पहले चरण में 26,001 पदों पर नियुक्ति हो रही है।