Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC Bharti: पॉलीटेक्निक और ITI में 863 पदों पर भर्ती के लिए 20 अक्टूबर से करें आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल

    JSSC Bharti 2023 झारखंड में सरकारी पॉलीटेक्निक ITI सहित कई कार्यालयों में लिपिकों के 836 पदों पर नियुक्ति होगी। वहीं आशुलिपिक के 27 पदों पर भर्ती होगी। इसके नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा के माध्यम से होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी। आइए जानते हैं कब कैसे और कहां आवेदन करें?

    By Neeraj AmbasthaEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 07 Oct 2023 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    पॉलीटेक्निक और ITI में 863 पदों पर भर्ती के लिए 20 अक्टूबर से करें आवेदन

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के सरकारी पॉलीटेक्निक संस्थानों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न कार्यालयों में निम्न वर्गीय लिपिकों के 836 पदों पर नियुक्ति होगी। साथ ही नगर विकास विभाग में आशुलिपिकों के 27 पदों पर नियुक्ति होगी।

    इन सभी पदों पर नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से होगी।

    निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति के लिए अन्य योग्यता के अलावा इंटरमीडिएट अर्थात 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

    इस तारीख से शुरू होगा आवेदन

    इस प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। 22 नवंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 25 नवंबर तक लिंक खुला रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किए गए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 27 से 29 नवंबर तक हो सकेगा। आयोग के अनुसार, अभ्यर्थियों को उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उपलब्ध पदों के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन में पदों को अधिमानता क्रम में विकल्प देना अनिवार्य होगा।

    ओएमआर शीट पर होगी परीक्षा

    इन पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय पूछे जाएंगे।

    एक सही प्रश्न पर तीन अंक मिलेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा तीन पत्रों भाषा, जनजातीय भाषा तथा सामान्य ज्ञान की होगी। तीनों परीक्षाओं में अलग-अलग 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। भाषा के अंक मेधा सूची में नहीं जोड़े जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति पर फिर विवाद, नहीं मिलेगा पूर्व के प्रभाव से प्रमोशन

    इन कार्यालयों में होगी नियुक्ति

    निम्न वर्गीय लिपिक

    1. नगर विकास विभाग : 352
    2. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग : 77
    3. खान निदेशालय : 43
    4. भूतत्व निदेशालय : 22
    5. राजकीय पॉलीटेक्निक : 38
    6. श्रमायुक्त के क्षेत्रीय कार्यालय : 64
    7. कारखाना निरीक्षणालय : 45
    8. वाष्पित निरीक्षणालय : 10
    9. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान : 185

    आशुलिपिक

    1. नगर विकास विभाग : 27

    यह भी पढ़ें: JSSC Bharti 2023: सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर कल से फिर शुरू होगा आवेदन, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया