JPSC Result: इस डीएसपी में है कुछ खास, ऐसी लगाई क्लास कि 342 में 140 हो गए पास
झारखंड सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम इस बार चौंकाने वाले हैं। इस बार सुर्खियों में है डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की “पाठशाला”। कुल 342 में उनके पढ़ा ...और पढ़ें

जागरण टीम,रांची । झारखंड सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम इस बार चौंकाने वाले हैं। इस बार सुर्खियों में है डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की “पाठशाला”। कुल 342 में उनके पढ़ाए 140 से अधिक छात्रों ने सफलता पाई है।
इससे भी खास बात यह है कि टाप 10 में उनके पढ़ाए चार छात्रों ने जगह बनाई है, जो उनकी कोचिंग की गुणवत्ता का जीता-जागता सबूत है। बच्चों को पढ़ाने के एवज में वे कोई शुल्क नहीं लेते हैं।
इंस्पेक्टर के बेटे ने लहराया परचम
जेपीएससी परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले आशीष अक्षत रांची के निवासी हैं। उनके पिता सुबोध श्रीवास्तव झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर हैं। वह भी डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव का शिष्य थे।
टाप 10 की रैंकिंग में डीएसपी के शिष्यों का जलवा
1. टापर आशीष अक्षत, 2 अभय कुजूर, 5 स्वेता, 8 संदीप प्रकाश।
ये सभी छात्र डीएसपी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तैयार हुए। अपनी मेहनत तथा उचित मार्गदर्शन में इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया।
डीएसपी श्रीवास्तव की पाठशाला अर्थात सफलता की गारंटी
डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव केवल एक पुलिस अधिकारी नहीं, बल्कि “ऑफिसर मेकर” के रूप में विख्यात हो चुके हैं। उनकी पाठशाला से 140 से अधिक छात्र विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए चयनित हुए हैं।
उनकी कोचिंग केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और समाज सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करती है।
समाज के लिए प्रेरणा बने वर्दीवाले गुरुजी
डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की पहल युवाओं के लिए मिसाल बन गई है। उन्होंने पुलिस विभाग में सेवा देते हुए एक शिक्षक के रूप में सैकड़ों युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाया है। ये बच्चों को निश्शुल्क मार्गदर्शन करते हैं।
डीएसपी विकास श्रीवास्तव रांची के इन्वेस्टिगेशन ट्रेनिंग स्कूल में तैनात हैं। वे यूपीएससी, जेपीएसपी, बैंक सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आनलाइन करवाते हैं।
डीएसपी की पाठशाला के नाम से विकास श्रीवास्तव का यूट्यूब चैनल है। आनलाइन पाठशाला सभी के लिए बिल्कुल फ्री है। ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले छात्र भी इसका लाभ उठा रहे हैं।
हर विद्यार्थी में असीम प्रतिभाएं छिपी हैं। जरूरत है बस सही दिशा देने की। मेरा लक्ष्य है कि हर युवाओं में आत्मविश्वास जगा सकूं कि वह भी प्रशासनिक सेवाओं में अपनी जगह बना सकता है।
-विकास चंद्र श्रीवास्तव, डीएसपी, झारखंड पुलिस।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।