Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC Preliminary Result 2023: जेपीएससी सिविल सेवा का रिजल्ट जारी, 7 हजार अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

    By Neeraj AmbasthEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 22 Apr 2024 09:53 PM (IST)

    JPSC Preliminary Result 2023 जेपीएससी ने सोमवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में 7011 अभ्यर्था सफल हुए हैं जो मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे। जेपीएससी ने रिकॉर्ड 35 दिनों में परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बता दें कि यह परीक्षा 17 मार्च को विभिन्न शहरों में बनाए गए 834 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

    Hero Image
    JPSC Preliminary Result: जेपीएससी सिविल सेवा का रिजल्ट जारी, सात हजार अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

    राज्य ब्यूरो, रांची। JPSC Preliminary Result 2023 झारखंड लोक सेवा आयोग ने सोमवार को झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में 7,011 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जो मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे। आयोग ने रिकॉर्ड 35 दिनों में इस परीक्षा का परिणाम जारी किया। यह परीक्षा 17 मार्च को राज्य के विभिन्न शहरों में बनाए गए 834 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परीक्षा में 3,20,661 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। नियमावली के अनुसार, कुल 342 पदों के अनुसार 15 गुना अर्थात 5,130 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए होना था। लेकिन सभी श्रेणियों में अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त होने के कारण कुल 7,011 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए।

    सफल अभ्यर्थियों में 1,159 महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हैं। क्षैतिज आरक्षण में आदिम जनजाति के 16, खेलकूद कोटा के 60, दृष्टि बाधित दिव्यांगता से 62, बधिर दिव्यांग्ता से 46, चलन दिव्यांग्ता से 45, बौद्धिक एवं मानसिक रूप से कमजोर श्रेणी से 48 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।

    अनारक्षित और पिछ़ड़ों का कट ऑफ समान

    जेपीएससी ने सोमवार को इस परीक्षा का परिणाम के साथ-साथ कट आफ अंक भी जारी कर दिया। अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का कट आफ अंक 246 रहा। इसी तरह, अनुसूचित जाति का कट आफ अंक 236 तथा अनुसूचित जनजाति का कट आफ अंक 224 रहा।

    किस श्रेणी में कितने अभ्यर्थी चयनित

    अनारक्षित : 1,972

    अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 1,420

    पिछड़ा वर्ग : 1,009

    अनुसूचित जनजाति : 1,590

    अनुसूचित जनजाति : 508

    आर्थिक रूप से कमजोर : 512

    ये भी पढ़ें- 

    अनाज नहीं देने पर भड़के ग्रामीण, डीलर को दी ऐसी सजा; अब जिंदगी भर रहेगी याद

    Hemant Soren : हेमंत सोरेन की जमानत पर सुनवाई कल, हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करेगी ED